अब जबकि भारत और बांग्लादेश (ind vs ban) के बीच 19 सितंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज की दिशा में समय आगे बढ़ रहा है, तो वैसे-वैसे यह सीरीज चर्चा का केंद्र भी होती जा रही है. अब पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भविष्यवाणी करते हुए और बांग्लादेश की हालिया सफलता के बावजूद कहा है कि मेहमान टीम के लिए भारत के खिलाफ उसकी जमीं पर खासी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, पूर्व स्टंपर ने टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल के बारे में भी अपने विचार रखे.
एक वेबसाइट से बातॉचीत में कार्तिक ने कहा, 'मेरा निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश मेजबान भारत को उसकी धरती पर कई कड़ी चुनौती दे पाएगा. भारत को उसके घर में हराना दुनिया की किसी भी टीम के लिए बहुत ही मुश्किल काम है. हालांकि, बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उसकी धरती पर 2-0 से मात दी है, लेकिन इसके बावजूद मुझे नहीं लगता कि भारत के खिलाभ यह टीम भारत को चैलेंज दे पाएगी.'
कार्तिक ने पिच और रणनीति के बारे में कहा, 'इस सीरीज में पेस बॉलरों के अनुकूल पिच बना सकता है. और यह रणनीति उसे फायदा भी दिला सकती है. और भारत पहले टेस्ट में तीन पेसर और दो स्पिनरों को खिला सकता है.'उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस हो रहा है टीम इंडिया सीरीज में थोड़ा पेसरों की मददगार पिच पर खेल सकता है. प्रबंधन यह जानता है कि वह पेसरों के बूते बांग्लादेश को मात दे सकता है. साथ ही, इस रणनीति के साथ जाना गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी सीरीज के लिए एक अच्छी तैयारी हो सकती है.'
कार्तिक ने टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल के बारे में कहा,'बतौर विकेटकीपर केएल राहुल ने खासी प्रगति की है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की जरुरतें उनके सामने खासी चुनौतियां पैदा कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि केए राहुल एक अच्छे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने बहुत ज्यादा सुधार किया है.मुझे नहीं लगता कि अब उन्हें पार्टटाइम विकेटकीपर कहना एक सही बात है. टेस्ट मैच में कीपिंग करने का मतलब पांच दिन कड़ा परिश्रम करना है, लेकिन सभी जानते हैं कि केएल का चोटों के साथ कैसे चोली-दामन का साथ रहा है."