Read more!
1 year ago

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023 Super 4:  सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (121 रन) के पांचवें वनडे शतक के बावजूद भारत को शुक्रवार को यहां एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मैच में बांग्लादेश से छह रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया. हालांकि इस मुकाबले का नतीजा दोनों टीमों के लिए मायने नहीं रखेगा क्योंकि भारत पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा. बांग्लादेश पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुका है. इसलिये ही भारत ने अपने पहली पसंद के पांच खिलाड़ियों - विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव - को आराम दिया जबकि तिलक वर्मा को वनडे में डेब्यू कराया.

इससे मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया. गिल ने मुश्किल भरी परिस्थितियों में यादगार पारी खेली. एक छोर पर विकेट गिर रहे थे और गिल ने बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण के खिलाफ संभलकर खेलते हुए 44वें ओवर तक जिम्मेदारी संभाली. उनकी 133 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े थे. अक्षर पटेल (34 गेंद में 42 रन) ने अंत में कुछ शानदार शॉट लगाकर भारत को जीत की दौड़ में बनाये रखा. लेकिन हार से नहीं बचा सके.

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) ने भारत के कम धारधार गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़े जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 265 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना पारी की दूसरी गेंद पर पदार्पण कर रहे तंजिम हसन साकिब की गेंद पर अनामुल हक को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंच गये.

तिलक वर्मा पदार्पण में कोई कमाल नहीं कर सके और वह भी तंजिम हसन का शिकार बने। इस तरह तीसरे ओवर में भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. केएल राहुल (19 रन) गिल का साथ निभा रहे थे. गिल जहां तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपने अर्धशतक की ओर पहुंच गये, वहीं राहुल धीमा खेल रहे थे. विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल 39 गेंद खेलने के बावजूद दो चौके ही जड़ सके थे जिससे वह काफी हताश दिख रहे थे.

बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में उन्होंने मेहदी हसन की गेंद को सीधा मिडविकेट पर उठा दिया लेकिन सही टाइम नहीं कर सके और 18वें ओवर में भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा. इस तरह तीसरे विकेट के लिए 57 रन की भागीदारी टूट गयी. गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें दूसरे छोर पर सहयोग की जरूरत थी। ईशान किशन (05) क्रीज पर उतरे. गिल ने इस दौरान मेहदी हसन पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया.

किशन जूझते दिखे और ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. मेहदी हसन मिराज की गेंद को रिवर्स स्विप करने के प्रयास में किशन की पारी समाप्त हुई, हालांकि इस भारतीय बल्लेबाज ने इसका रिव्यू भी लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव (26 रन) पर लगी थी. पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और वे भारतीय स्पिनरों से ज्यादा धीमी गेंद फेंक रहे थे. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने गिल और सूर्यकुमार के लिए रन जुटाना मुश्किल कर दिया जिसका असर रन रेट पर साफ दिखने लगा.

सूर्यकुमार ने सहजता से खुलकर खेलना शुरु किया और इस बीच कुछ जोखिम भरे शॉट खेले जिनसे रन भी बने. सूर्यकुमार लगातार हर गेंद को स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे. बांग्लादेश के अनुभवी कप्तान शाकिब अल हसन ने इसे भांपते हुए सही लेंथ में गेंदबाजी की और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. वहीं अपने पांचवें वनडे शतक की ओर बढ़ रहे गिल ने 36वें ओवर में मेहदी हसन मिराज पर लांग आन और इस गेंदबाज के सिर के ऊपर से दो गगनदायी छक्के जड़े जिससे स्कोर पांच विकेट पर 163 रन हो गया.

रविंद्र जडेजा (07) 12 गेंद ही खेल सके और मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बोल्ड हुए जिससे भारत ने छठा विकेट 170 रन पर गंवाया. गिल ने 39वें ओवर में तंजिम हसन साकिब पर दो रन लेकर 117 गेंद में छह चौके और चार छक्के से अपना शतक पूरा करने के बाद इसी ओवर में मिड ऑफ और स्वायर लेग में दो चौके जड़े. गिल के 44वें ओवर में आउट होने के बाद अक्षर पटेल से उम्मीद बंधी थी लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.

इससे पहले बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 59 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन शाकिब ने 85 गेंद में 80 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला और तौहिद ने 81 गेंद में 54 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया. भारतीय ऑलराउंडर जडेजा (53 रन देकर एक विकेट) एक विकेट लेते ही वनडे में 2,000 से अधिक रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए. शमी का नयी गेंद से प्रदर्शन भारत के लिए अच्छा संकेत होगा क्योंकि इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने शानदार शुरुआत करते हुए लिटन दास के स्टंप उखाड़ दिये.

वहीं ठाकुर (65 रन देकर तीन विकेट) हालांकि भारत के लिए सबसे खर्चीले गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने तीन विकेट लेकर इसकी भरपायी की. शाकिब और तौहिद ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रन की भागीदारी निभायी. तौहिद के लिए अर्धशतकीय पारी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही जो हाल में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहे थे. बायें हाथ के बल्लेबाज शाकिब ने बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (47 रन देकर एक विकेट) पर लगातार दो छक्के जड़ दिये लेकिन तौहिद को छोड़कर उन्हें दूसरे छोर पर सहयोग नहीं मिला.

बांग्लादेश ने 14वें ओवर में 59 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद इस भागीदारी से टीम संभलने में सफल रही. ठाकुर ने शाकिब को जबकि शमी ने तौहिद को आउट किया. बांग्लादेश के लिए नासुम अहमद ने 45 गेंद में 44 रन का योगदान दिया जिससे टीम 250 रन के पार पहुंची. भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार, तिलक और केएल राहुल ने अगर तीन कैच लपक लिये होते तो बांग्लादेश की पारी पहले ही खत्म हो जाती. इसी मैदान पर एशिया कप का फाइनल भी खेला जाएगा. (SCORECARD)

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

Asia Cup 2023 LIVE Updates: India vs Bangladesh Live | IND vs BAN Live Score | straight from ( R.Premadasa Stadium, Colombo)

Sep 15, 2023 23:08 (IST)
IND vs BAN Live: भारत को मिली बांग्लादेश के हाथों नजदीकी हार
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मैच में भारत को छह रन से हराया.
Sep 15, 2023 22:57 (IST)
IND vs BAN Live: झटका

IND vs BAN Live: टीम इंडिया को लगा आठवां झटका, शार्दुल 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे
Sep 15, 2023 22:30 (IST)
IND vs BAN Live: झटका
IND vs BAN Live: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी का जौहर नहीं दिखा सकी और अब टीम इंडिया को सँभालते हुए जीत की दहलीज़ तक पहुंचाने वाले गिल भी 121 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
Sep 15, 2023 21:34 (IST)
IND vs BAN Live: झटका
IND vs BAN Live: टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, सूर्या 26 रन बनाकर आउट हो गए, इससे पहले सूर्या लगातार जूझते हुए नजर आ रहे थे.
Sep 15, 2023 21:24 (IST)
IND vs BAN Live: गिल और सूर्या कर रहे हैं बल्लेबाज़ी
IND vs BAN Live: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती झटकों से गुजरना पड़ा, कप्तान रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन ये सभी टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ सस्ते में पवेलियन लौट गए, फ़िलहाल गिल और सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर मौजूद हैं 
Sep 15, 2023 20:42 (IST)
IND vs BAN Live: गिल का अर्धशतक
IND vs BAN Live: गिल ने जमाया अर्धशतक, टीम इंडिया को जीत के लिए 177 रनों की दरकार 
Advertisement
Sep 15, 2023 20:33 (IST)
IND vs BAN Live: झटका
IND vs BAN Live: टीम इंडिया को तीसरा झटका लग चुका है, केएल राहुल 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब क्रीज़ पर गिल के साथ ईशान किशन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
Sep 15, 2023 20:05 (IST)
IND vs BAN Live: गिल और राहुल कर रहे हैं बल्लेबाज़ी
IND vs BAN Live: टीम इंडिया को दो शुरुआती झटकों से बाहर निकलते हुए केएल राहुल और गिल सधी हुई बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
Advertisement
Sep 15, 2023 19:32 (IST)
IND vs BAN Live : भारत को दूसरा झटका
IND vs BAN Live: लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को दो शुरुआती झटके लग चुके हैं, पहला विकेट कप्तान रोहित (0) और दूसरा विकेट तिलक वर्मा (5) के रूप में गिरा.
Sep 15, 2023 19:17 (IST)
IND vs BAN Live : भारत को झटका
IND vs BAN Live: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित शून्य पर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया को बांग्लादेश ने दिया है 266 रनों का लक्ष्य 
Advertisement
Sep 15, 2023 18:47 (IST)
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने बनाए 265 रन
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआती झटकों से संभल कर भारत के सामने जीत के लिए रखा 266 रनों का लक्ष्य.
Sep 15, 2023 18:00 (IST)
IND vs BAN Live: झटका
IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लगा सातवां झटका, अर्धशतक पूरा करने के बाद तौहीद हृदोय लौटे पवेलियन, शमी ने चलता किया.
Advertisement
Sep 15, 2023 17:55 (IST)
IND vs BAN Live: तौहीद हृदोय का अर्धशतक
IND vs BAN Live: तौहीद हृदोय ने जमाया शानदार अर्धशतक, बांग्लादेश की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी
Sep 15, 2023 17:37 (IST)
IND vs BAN Live: विकेट
IND vs BAN Live: शाकिब के विकेट के तुरंत बाद ही बांग्लादेश को छठा झटका लगा, शमीम हुसैन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जडेजा ने झटका विकेट 
Sep 15, 2023 17:29 (IST)
IND vs BAN Live : शाकिब हुए बोल्ड
IND vs BAN Live: बांग्लादेश की पारी को लगा पांचवा झटका लगा है, शार्दुल ने शाकिब को बोल्ड कर भेजा पवेलियन दिया.
Sep 15, 2023 17:25 (IST)
IND vs BAN: शाकिब और तौहीद के बीच शतकीय साझेदारी
IND vs BAN Live: शाकिब और तौहीद के बीच शतकीय साझेदारी, बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबार कर दोनों ही बल्लेबाज़ों ने टीम को 150 रनों के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है.  
Sep 15, 2023 17:20 (IST)
IND vs BAN Live: शाकिब और तौहीद की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
IND vs BAN Live : शाकिब और तौहीद की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश 150 रनों के पार पहुंच चुका है. अर्धशतक पूरा करने के बाद से शाकिब और खुल कर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और लम्बे शॉर्ट्स खेल रहे हैं.  
Sep 15, 2023 17:03 (IST)
IND vs BAN Live: शाकिब का शानदार अर्धशतक
IND vs BAN Live: शाकिब ने शानदार अर्धशतक जड़ा है, तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए शाकिब ने आखिरी  10 गेंदों में 23 रन बना डाले 
Sep 15, 2023 16:56 (IST)
IND vs BAN Live: शाकिब का धमाका
IND vs BAN Live : शाकिब ने एक ही ओवर में दो शानदार छक्के लगाए , बांग्लादेश की टीम शुरुआती झटकों के बाद संभालती हुई नज़र आ रही है. 
Sep 15, 2023 16:14 (IST)
India vs Bangladesh Live Score: मेहदी हसन आउट !
India vs Bangladesh Live Score, 

अक्षर पटेल को आखिरकार सफलता मिली, मेहदी हसन मिराज को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है.  बांग्लादेश के अब 4 विकेट गिर गए हैं. 

बांग्लादेश 59/4 (14.0 ओवर)
Sep 15, 2023 16:07 (IST)
India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश के 50 रन पूरे हो गए हैं
शुरूआती 3 विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज संभल कर पारी को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं 

बांग्लादेश 58/3 (13 ओवर)
Sep 15, 2023 15:52 (IST)
India vs Bangladesh Live Score: भारतीय गेंदबाजों का जलवा
भारतीय गेंदबाजों ने अबतक शानदार गेंदबाजी की है. बांग्लादेश के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. इस समय क्रीज पर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज मौजूद हैं 

बांग्लादेश : 44/3 (10 ओवर)
Sep 15, 2023 15:34 (IST)
India vs Bangladesh Live Score: OUT ! बांग्लादेश को तीसरा झटका
शार्दुल ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की है और अनामुल हक को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया है. अब क्रीज पर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर इस समय मौजूद हैं. 

बांग्लादेश 28/3 (6 ओवर)
Sep 15, 2023 15:22 (IST)
India vs Bangladesh Live Score: तंजीद हसन को शार्दुल ने आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. 

बांग्लादेश 19/2 (3.3 ओवर)
Sep 15, 2023 15:15 (IST)
India vs Bangladesh Live: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
शमी ने लिट्टन दास को बोल्ड कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया है. दास बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. 

बांग्लादेश 13/1 (2.1 ओवर)
Sep 15, 2023 15:07 (IST)
India vs Bangladesh Live: मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से पहले गेंदबाजी की थी. भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में आज का यह मैच महज औपचारिक भऱ है. लेकिन उन खिलाड़ियों के लिए काफी अहम हैं जिन्हें अबतक एशिया कप में मौका नहीं मिला था. 

बांग्लादेश 5/0 (1.0 ओवर)
Sep 15, 2023 15:02 (IST)
IND vs BAN: बांग्लादेश की पारी शुरू, ओपनर क्रीज पर 
Sep 15, 2023 14:48 (IST)
India vs Bangladesh: श्रेयस अय्यर को नही मिला मौका
भारतीय प्लेइंग इलेवन से श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. 
Sep 15, 2023 14:43 (IST)
India vs Bangladesh Live: 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा


Sep 15, 2023 14:40 (IST)
India vs Bangladesh Live: बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. तिलक वर्मा डेब्यू कर रहे हैं. 
Sep 15, 2023 14:39 (IST)
India vs Bangladesh Live: भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव
भारतीय प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव हुए हैं. विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. 
Sep 15, 2023 14:38 (IST)
IND vs BAN Live: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: AAP और Arvind Kejriwal की हार पर Kapil Mishra ने दिया बयान
Topics mentioned in this article