IND vs BAN Highlights, 2nd Test, Day 1: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का खेल भारी बारिश के कारण शुक्रवार को जल्दी समाप्त कर दिया गया. खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे. बांग्लादेश ने इस दौरान लंच के बाद के सत्र में नौ ओवर के खेल में 33 रन जोड़कर कप्तान नजमुल हसन शंटो (31) का विकेट गंवा दिया. मुशफिकुर रहीम (छह) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे. बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी जिससे दिन का खेल एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था. भारत के लिए पहले दिन आकाश दीप ने दो जबकि अश्विन ने एक विकेट लिया. वहीं अश्विन ने पहले दिन एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया और अश्विन एशिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. (SCORECARD)
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
भारत (प्लेइंग) XI): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Here are the Highlights of India vs Bangladesh 2nd Test Match Day 1, Straight from Green Park, Kanpur
पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिगड़ गया है...पहले दिन स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया है...आज सिर्फ 35 ओवर फेंके गए हैं...बांग्लादेश 107/3
IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test Live: अश्विन ने इतिहास रच दिया है
एशिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट
612 एम मुरलीधरन
420 आर अश्विन*
419 अनिल कुंबले
354 रंगना हेराथ
300 हरभजन सिंह
IND vs BAN Live 2nd Test: बारिश के कारण खेल रुका
खराब रोशनी के कारण एक बार फिर खेल रोका गया है. कानपुर में गीले आउट फील्ड के चलते मैच की शुरुआत में देरी हुई थी...आज बारिश की संभावना है...कवर्स लाए गए हैं...हालांकि, अभी बारिश नहीं हो रही है, लेकिन आसमान में काले बादल दिख रहे हैं...बांग्लादेश के तीन विकेट गिर चुके हैं...और भारत ने चौथे विकेट की तलाश में एक रिव्यू भी गंवा दिया है....
35.0 ओवर: बांग्लादेश 107/3. Mominul Haque 40(81) Mushfiqur Rahim 6(13)
IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test, Day 1: झटका
बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, अश्विन ने दिलाई भारत को सफलता
IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test, Day 1:
लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू, शांतो और मोमिनुल हक क्रीज पर
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: मैच में देरी
लंच ब्रेक के बाद अब बारिश की वजह से खेल शुरू होने में देरी हो रही लेकिन इस बीच अपडेट ये है की पहले दिन का दूसरा सेशन 1:25 बजे से शुरू होगा
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर
पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश ने लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिया है. टीम इंडिया बांग्लादेश को दो झटके दे चुकी है और दोनों ही विकेट आकाश दीप ने भारत की झोली में डाले. फिलहाल नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक क्रीज पर मौजूद हैं
IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test, Day 1: लंच ब्रेक
आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी, लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: मैच अपडेट
टीम इंडिया ने गेंदबाज़ी चुनने के साथ बांग्लादेश को दो झटके दे चुकी है, दोनों ही विकेट आकाश दीप ने भारत की झोली में डाले, बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 50 रन पूरे कर लिए हैं और फिलहाल मैदान पर फिलहाल नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: विकेट अपडेट
आकाश दीप ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर आउट
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: विकेट
जाकिर हसन शून्य पर लौटे पवेलियन, आकाशदीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: 5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर
भारत के खिलाफ बल्लेबाज़ी का न्योता मिलने के बाद बंगलदेश ने 5 ओवर के बल्लेबाज़ी के दौरान 25 रन बना लिए हैं. शादमान इस्लाम (21) और जाकिर हसन (0) पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश की पारी की आगाज
बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है. ओपनर शादमान इस्लाम और जाकिर हसन ओपनर के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: टॉस अपडेट
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का लिया फैसला
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: ग्रीन पार्क का विकेट क्या कहता है?
ग्रीन पार्क के विकेट से स्पिनरों को मदद मिलती रही है. भले ही इसमें शुरू तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है लेकिन खेल आगे बढ़ाने के साथ इसमें बदलाव होने की संभावना है.
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: पहले दिन के सेशन का समय
IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test, Day 1: टॉस अपडेट
अंपायर ने किया मैदान का मुआयना, अब 10 बजे होगा टॉस और 10: 30 बजे खेल होगा शुरु
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: भारत की निगाहें स्वदेश में लगातार 18वीं सीरीज जीतने पर
बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पहले दिन भारत पर दबाव बना दिया था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने जिस तरह से वापसी की उससे उसका विशेष कर घरेलू मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में दबदबे का पता चलता है. भारत की निगाह अब स्वदेश में लगातार 18वीं श्रृंखला जीतने पर टिकी हैं.
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: टॉस में देरी
भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट से पहले बीती रात बारिश ने दस्तक दी थी और गीले मैदान की वजह से टॉस में देरी हुई है.अब अंपायर 9:30 में मैदान का मुआयना करेंगे.
IND vs BAN 2nd Test DAY 1 Live: टॉस में देरी
गीले मैदान की वजह से टॉस में देरी, अब 9:30 बजे अंपायर करेंगे मुआयना
IND vs BAN 2nd Test Live: दोनों टीमों की संभावित XI
भारतीय संभावित XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज/जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश संभावित XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद/नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम
IND vs BAN 2nd Test Live: बारिश की संभावना
पहले तीन दिनों में बारिश की संभावना है. पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी.
IND vs BAN 2nd Test Live: कानपुर के मौसम पर दिनेश कार्तिक ने दिया अपडेट
कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दिनेश कार्तिक ने पोस्ट शेयर कर मौसम को लेकर अपडेट दिया है.