IND vs BAN: इन वजहों से यादगार बना कानपुर टेस्ट, अब कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह है सबसे बड़ा चैलेंज

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पास मौजूदा टी-20 और दो वनडे वर्ल्ड कप (1983 और 2011) ख़िताब हैं और टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फ़िलहाल सबसे ज़्यादा तैयार लग रही है. कप्तान रोहित और उनकी सेना के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यही है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
R

India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर टेस्ट की शुरुआत से पहले किसी ने नहीं सोचा  होगा कि ये टेस्ट पांच दिनों तक चलेगा. नतीजा पांचवें दिन आया, मगर इस टेस्ट में भारतीय टीम के इंटेंट और इरादों की मिसाल देखने को मिली- जेन नेक्स्ट, नये अंदाज़ में.  यशस्वी जायसवाल की लगातार दोनों पारियों में हाफ़ सेंचुरीज़ (51 गेंदों पर 72 रन और 45 गेंदों पर 51 रन) के सहारे टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल का रास्ता भी आसान बना लिया.

नतीजे के लिए टी-20 के अंदाज़ में टेस्ट

पहली पारी में बारिश और बादलों की वजह से टीम इंडिया ने अपनी रफ़्तार बढ़ा ली. टेस्ट को टी-20 के अंदाज़ में खेलने का फ़ैसला किया. पहली पारी में दुनिया में सबसे तेज़ टेस्ट खेलते हुए भारत ने 8.22 रन प्रति ओवर की रफ़्तार से क़रीब 35 ओवर में 285 रन बना लिये. इस 285 रनों में 39 बाउंड्रीज़ आईं- 28 चौके और 11 छक्के. यानी 178 रन सिर्फ़ बाउंड्रीज़ के सहारे आईं.

इस टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गजों ने कई अहम पड़ाव भी पार किये..

  • भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 18 टेस्ट में जीत हासिल कर ली..
  • विराट कोहली ने सिर्फ़ 535 मैचों में 27000 रन पूरे कर लिए.  सबसे तेज़ 53.2+ के औसत के साथ
  • आर अश्विन ने 11वीं बार मैन ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब जीतकर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली..
  • ऑलराउंडर जडेजा ने 300 विकेट और 3000 रन पूरे कर लिए. भारत में ये कारनामा इससे पहले कपिलदेव और आर अश्विन ही कर पाये हैं.
  • युवा यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में शानदार अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं और मैन ऑफ़ द मैच बन गए...

इस जीत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत अच्छी बढ़त के साथ टॉप पर है-

  1. - भारत ने 11 में से 8 में जीत हासिल की है. भारत को अब 98 प्वाइंट और 74.2% अंक हासिल हैं
  2. - ऑस्ट्रेलिया को 12 में से 8 जीत से 90 प्वाइंट यानी 62.5% अंक
  3. - श्रीलंका को 9 में से 5 जीत के साथ 60 प्वाइंट यानी 55.5% अंक
  4. - इंग्लैंड को 16 में 8 जीत से 81 प्वाइंट, 42.19% अंक
  5. - द.अफ़्रीका को 6 में से 2 जीत के साथ 38.89% अंक हासिल है.

मौजूदा हालत में अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारत का रास्ता ही सबसे आसान लग रहा है.

  1. - भारत को 8 में से 3 टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी
  2. - ऑस्ट्रेलिया को 7 में से 4 मैच में जीत की ज़रूरत
  3. - श्रीलंका को 4 में से 3 में जीत ज़रूरी
  4. - इंग्लैंड को 6 में से 6 में जीत ज़रूरी
  5. - द.अफ़्रीका को 6 में से 5 में जीत ज़रूरी
  6. - न्यूज़ीलैंड को 6 में से 6 में जीत ज़रूरी
  7. - पाकिस्तान को 7 में से 7 में जीत ज़रूरी
  8. - बांग्लादेश को 6 में से 5 और
  9. - वेस्ट इंडीज़ को 4 में से 4 में जीत ज़रूरी है.

टीम इंडिया के पास मौजूदा टी-20 और दो वनडे वर्ल्ड कप (1983 और 2011) ख़िताब हैं और टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फ़िलहाल सबसे ज़्यादा तैयार लग रही है. कप्तान रोहित और उनकी सेना के लिए सबसे बड़ा चैलेंज यही है.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को रिटायरमेंट पर दिया खास गिफ्ट, ऐसा करके लूट ली महफिल

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: "जिस तरह से अश्विन और जड्डू ने ..." बांग्लादेश के कप्तान ने भारत से मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Iran Conflict: ईरानी हमले के बाद पहली बार सामने आईं Kamala Harris, क्या कुछ कहा