IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को हराकर रच दिया इतिहास, 17 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

India vs Bangladesh 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ ही भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है

India vs Bangladesh 1st T20I: अर्शदीप सिंह (3-14) और वरुण चक्रवर्ती (3-31) की धारदार गेंदबाजी के बाद हार्दिक पांड्या की आक्रमक पारी के दम पर भारत ने रविवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 127 रनों पर सिमट गई. इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारियों के दम पर भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही मैच को एकतरफा कर दिया. 10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 100 के पार था और उसे जीत हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई. वहीं इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है.

दरअसल, टी20 अंतरराष्ट्रीय में, जिनमें भारत को 100 या उससे अधिक का टारगेट मिला हो, उन मैचों में गेंदों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 49 गेंद रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया है. इससे पहले भारत की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी, जहां टीम ने 41 गेंद रहते जीत हासिल की थी. उस मैच में भारत को 100 रनों का टारगेट मिला था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ 31 गेंदों रहते हासिल की गई जीत है. भारत को इस मैच में 116 रनों का लक्ष्य मिला था.

Photo Credit: PTI

टी20I में सर्वाधिक गेंद शेष रहते भारत की जीत (जहां लक्ष्य: 100 या उससे अधिक का हो)

  1. 49 बनाम बांग्लादेश ग्वालियर 2024 (टारगेट: 128)
  2. 41 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2016 (टारगेट: 100)
  3. 31 बनाम अफगानिस्तान ग्रोस आइलेट 2010 (टारगेट: 116)
  4. 30 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2010 (टारगेट: 112)

इसके अलावा यह भारत की लगातार 8वीं टी20 जीत है. भारत ने इससे पहले नवंबर 2021- फरवरी 2022 में लगातार 12 मैच जीते थे. जबकि दिसंबर 2023- जुलाई 2024 में भारत ने लगातार 12 मैच जीते थे. हालांकि, इन मैचों में वो मुकाबले भी शामिल हैं, जिन्हें भारत से सुपर ओवर में जीता हो.

Advertisement

भारत के लिए सबसे लगातार T20I जीत (सुपर ओवर जीत सहित)

  1. नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक 12 जीतें
  2. दिसंबर 2023 से जून 2024 तक 12 जीतें
  3. जनवरी-दिसंबर 2020 तक 9 जीत
  4. 8 जीतें जुलाई 2024 - वर्तमान *

ऐसा रहा मैच का हाल

अर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत दर्ज की. बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 39, 16 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की. नितीश कुमार रेड्डी भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. पंड्या और नीतीश ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

भारत ने इससे पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप (14 रन देकर तीन विकेट) और लगभग तीन साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे लेग स्पिनर चक्रवर्ती (31 रन देकर तीन विकेट) के तीन-तीन विकेट से बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर समेट दिया. वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव और पंड्या ने भी एक-एक विकेट चटकाया. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज नाबाद 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (27) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

Advertisement

Photo Credit: PTI

बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 71 रन बनाकर तूफानी शुरुआत की. सूर्यकुमार (29 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने आते ही मुस्ताफिजुर पर छक्का तथा चौका मारा और फिर तस्कीन की गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ पांचवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में मुस्ताफिजुर पर भी छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर जाकिर अली के हाथों में खेल गए. सैमसन भी इसके बाद मिराज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रिषाद के हाथों लपके गए। सैमसन ने 19 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में जीत के बाद हार्दिक पांड्या
Photo Credit: PTI

पंड्या ने मिराज पर चौके के साथ खाता खोला जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने रिषाद की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. पंड्या ने मुस्ताफिजुर पर चौके के साथ 10वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया. भारत को अंतिम 10 ओवर में जीत के जिए सिर्फ 22 रन की दरकार थी. रिषाद पर छक्के के बाद पंड्या ने तस्कीन की लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Women's T20 World Cup: "अभी कुछ कहना..." स्मृति मंधाना ने मैच के बाद हरमनप्रीत कौर की चोट पर दिया अपडे ट

यह भी पढ़ें: Mayank Yadav: स्पीड गन मयंक यादव ने पहले ही मैच में मचाया धमाल, अगरकर, अर्शदीप की इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा
Topics mentioned in this article