IND vs BAN: 92 साल में पहली बार होगा ऐसा, भारतीय टीम इतिहास रचने करीब

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम यदि पहला टेस्ट मैच जीतने में सफल रहती है तो एक ऐतिहासिक कमाल करने में सफल हो जाएगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins
I

IND vs BAN 1st Test:  19 सितंबर को भारतीय टीम, बांगलादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बता दें कि यदि भारतीय टीम, बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने में सफल रही तो एक बड़ा कारनामा करने में सफल हो जाएगी. बता दें कि 1932 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से भारत ने 579 मैच खेले हैं. जिसमें 178 मैच जीते और 178 हारे हैं, जबकि कुल 222 मैच बराबरी पर रहे हैं. अगर भारत चेन्नई में बांग्लादेश को हरा देता है, तो रोहित शर्मा एंड कंपनी  एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगी.

भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराने में सफल रहती है तो टेस्ट में भारत की 179वीं जीत होगी. जिसका मतलब यह होगा कि टीम इंडिया साल 1932 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हार की संख्या से आगे निकलने में सफल हो जाएगी. जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मौका होगा. 

बता दें कि मुख्य कोच के तौर पर द्रविड़ की आखिरी सीरीज में भारत ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था.  स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने बेटे अकाय के जन्म के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं थे. अब कोहली 9 महीने के बाद टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक 13 मैच हुए हैं जिसमें भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत मिली है. जबकि दो टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. (India vs Bangladesh Head to Head in Test) बता दे ंकि बांग्लादेश की टीम ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही खेला था. 

Advertisement

बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक

Advertisement

भारत की टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Start Up से जुड़े उद्यमियों को Modi Govt ने दी बड़ी राहत, Angel Tax किया खत्म | 100 DAYS OF MODI 3.0
Topics mentioned in this article