IND vs BAN: पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 को लेकर बढ़ा कंफ्यूजन, कौन होगा ओपनर, उनादकट को मिलेगी जगह? जानिए कैसी हो सकती है भारतीय XI

भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. जहाँ पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में के एल राहुल टीम की कमान संभालते हुए नज़र आयेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पहले टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली:

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. जहाँ पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में के एल राहुल टीम की कमान संभालते हुए नज़र आयेंगे. टी 20 और वनडे क्रिकेट के बाद कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी इलेवन कुछ बदली हुई नज़र आयेगी. एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम इंग्लैड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं भारतीय टीम के पास एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का मौका है.

टीम इंडिया अगर आने वाले अपने 6 में से 5 टेस्ट मैच भी ( 2 बनाम बंगलादेश, 4 बनाम ऑस्ट्रेलिया) जीत लेती है तो भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. कप्तान के एल राहुल ने पहले ही इरादे साफ़ ज़ाहिर कर दिए हैं कि भारतीय टीम आक्रामक क्रिकेट खेलती हुई नज़र आयेगी. 

अब बड़ा सवाल ये है कि भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? खासकर गेंदबाज़ी विभाग में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. क्योंकि अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों ही सीरीज का हिस्सा नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि आखिरी इलेवन में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान के एल राहुल किन खिलाड़ियों को मौका देंगे.

Advertisement

ओपनिंग में खुद कप्तान के एल राहुल उतरेंगे या फिर चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल की जोड़ी नज़र आयेगी? देखना काफ़ी दिलचस्प रहेगा. दूसरी तरफ़ विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से ही जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. वहीं 12 साल के बाद टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को भी आखिरी 11 में जगह मिलेगी या नहीं, ये भी बड़ा सवाल रहेगा. देखा जाए तो भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी कंफ्यूजन बरकरार है.

Advertisement

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI - 

1. केएल राहुल (कप्तान), 2. शुबमन गिल, 3. चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), 4. विराट कोहली, 5. श्रेयस अय्यर, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रविचंद्रन अश्विन, 8. अक्षर पटेल, 9 मोहम्मद सिराज, 10. उमेश यादव, , 11. जयदेव उनादकत/नवदीप सैनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Golden Temple Pakistan Conspiracy: अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर नजर थी आतंकियों की | Khabron Ki Khabar