IND vs BAN: ऐसा हुआ तो बांग्लादेश रच देगी इतिहास, भारत के लिए साख बचाने की चुनौती

Preview BAN vs IND 3rd ODI : सीरीज का तीसरा वनडे मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटग्राम पर खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए सीरीज में बांग्लादेश द्वारा क्लीन स्वीप से बचना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
IND vs BAN: शर्मनाक रिकॉर्ड न बन जाए आज, बचकर रहना होगा

Preview BAN vs IND 3rd ODI : सीरीज का तीसरा वनडे मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम चटग्राम पर खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए सीरीज में बांग्लादेश द्वारा क्लीन स्वीप से बचना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. बता दें कि दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम तीसरा वनडे मैच को भी जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. यदि आज बांग्लादेश तीसरा वनडे मैच जीतने में सफल रहती तो ऐसा पहली बार होगा जब द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बांग्लादेशी टीम भारतीय टीम का क्लीन स्वीप करेगी. वहीं, बता दें कि बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार भारत को अपने देश में वनडे सीरीज में पटखनी दी है. इससे पहले धोनी की कप्तानी में 2015 में बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया था. 

अब भारतीय टीम तीसरे वनडे मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. रोहित के चोटिल होने से केएल राहुल आजके मैच में कप्तानी करेंगे. देखना होगा क्या राहुल की कप्तानी में भारत आज मैच जीत पाएगा. साल 2022 में भारतीय टीम आज अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाली है. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव. 

Advertisement

बांग्लादेश टीम: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन.

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asteroid 2024 YR4: धरती नहीं, चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा! 10-मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड
Topics mentioned in this article