Ind vs Ban 2nd Test: "लोग मेरे बारे में यह कहा करते थे कि...", ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद जडेजा ने कह दी बड़ी बात

Ravindra Jadeja: भले ही जडेजा मैच के चौथे दिन बल्ले से बड़ा धमाल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने ऐसी उपल्बधि हासिल की, जो उन्हें हमेशा याद रहेगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravindra Jadeja: जडेजा भारतीय क्रिकेट ही नहीं, दुनिया के महानम ऑलराउंडरों में शुमार हो चले हैं
नई दिल्ली:

Ravindra Jadeja's big record: टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट की उपलब्धि हासिल करने से खुश भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने कहा कि यह पल हमेशा उनके साथ रहेगा. बांग्लादेश के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जडेजा इस प्रतिष्ठित आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बनें.इस सूची में उनसे पहले अनिल कुंबले (619), आर. अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), इशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) के नाम शामिल हैं. जडेजा ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘जब आप देश के लिए कुछ हासिल करते हैं तो यह काफी खास होता है. मैं 10 साल से टेस्ट खेल रहा हूं और अब इस उपलब्धि तक पहुंचा हूं. मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे खुद पर गर्व है. मैं इसे लेकर खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं.'


"लोग मुझे व्हाइट-बॉल क्रिकेटर कहते थे"

जडेजा इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर और अधिक उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में सफेद गेंद प्रारूप (सीमित ओवर प्रारूप) का खिलाड़ी माना जाता था. उन्होंने कहा, ‘यह खास है और हमेशा मेरे साथ रहेगा. एक युवा खिलाड़ी के रूप में मैंने सफेद गेंद के क्रिकेट से शुरुआत की और हर कोई मुझसे कहता था कि मैं सफेद गेंद वाला क्रिकेटर हूं. मैंने हालांकि, लाल गेंद से कड़ी मेहनत की और आखिरकार सारी मेहनत सफल रही.' भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी जडेजा की तारीफ करते हुए उन्हें गेंद का जादूगर करार दिया. उन्होंने दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जडेजा एक संपूर्ण पैकेज हैं और उसके पास जादुई हाथ हैं. 300 विकेट क्लब में शामिल होना उनके लिए विशेष है.'

इस वजह से बहुत ही खास बन गई उपलब्धि

बायें हाथ के 35 साल के हरफनमौला के लिए यह उपलब्धि खास है क्योंकि 300 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3000 से अधिक रन भी हैं. जडेजा ने अपने 74वें टेस्ट में इस आंकड़े (300 विकेट और 3000 रन) को पूरा किया और वह इंग्लैंड के महान हरफनमौला इयान बॉथम के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी है. जडेजा ने उम्मीद जताई की भारतीय टीम बांग्लादेश के बाकी बचे आठ विकेट को जल्दी चटकाकर मंगलवार को श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने में सफल रहेगी. मैच के हालात की बात करें, तो चौथे दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश ने 26 रन पर दो विकेट गंवा दिये हैं. टीम अपनी दूसरी पारी में भारत से 26 रन पीछे है. जडेजा ने कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर मैं क्रीज पर थोड़ा समय बिताना पसंद करता हूं. मैं गेंद की योग्यता पर रन बनाने की कोशिश करता हूं. अब हमें आठ विकेट चटकाकर लक्ष्य को हासिल करना होगा. उम्मीद है कि हमें ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिलेगा.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar