Ind vs Ban 2nd Test: "निश्चित तौर पर भारतीय दौरा...", करियर के आखिरी दौर में शाकिब ने मान ही ली यह बात

Ind vs Ban 1st Test: अब जबकि शाकिब ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, तो वह एक बड़ा गम लेकर टेस्ट से विदा होंगे

Advertisement
Read Time: 2 mins
S
कानपुर:

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि भारत का टेस्ट दौरा करना सबसे कठिन है और उनके स्टार खिलाड़ियों को देखते हुए पिचों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. बांग्लादेश 2000 के बाद से भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत की कोशिश में है. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 14 बार खेल चुकी हैं, जिसमें भारत ने 12 मुकाबले जीते हैं जबकि बाकी दो मैच ड्रॉ रहे.जब शाकिब से पूछा गया कि क्या भारत का दौरा सचमुच कठिन होता है तो उन्होंने कहा,‘अगर आप दूसरे देशों को देखें तो वे कभी-कभार एक या दो मैच हार जाते हैं, लेकिन भारत में,आप मेजबान टीम को टेस्ट मैचों में हारते हुए शायद ही देखते हो, इसलिये आप सही हैं.'

उन्होंने कहा, ‘हमने बांग्लादेश में वनडे श्रृंखला में उनके खिलाफ जीत हासिल की. हम  बांग्लादेश में टेस्ट मैच में उनके खिलाफ मैच जीतने के बहुत करीब थे. टेस्ट क्रिकेट में हमें वैसी सफलता नहीं मिली है, जिसकी हम कोशिश में जुटे हैं. शुक्रवार से हमारे पास एक और मौका होगा.'

उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि चेन्नई में हमने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया. लेकिन साढ़े तीन दिन में मैच खत्म करना हमारे लिए आदर्श नहीं था. हमें लगा कि हम उनसे बेहतर टीम हैं. इसलिए हमें कल के मैच में यह दिखाना होगा.' बांग्लादेश ने भारत आने से पहले पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया था. शाकिब ने दोनों टीमों के बीच तुलना करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान की टीम अपेक्षाकृत नई टीम है.अनुभव के मामले में कहूं तो हमें उनसे ज्यादा अनुभव है. और टेस्ट क्रिकेट में मुझे लगता है कि यह एक बहुत अहम भूमिका निभाता है.' कुल मिलाकर शाकिब को करियर के आखिरी दौर में यह समझ आ ही गया कि भारत को उसके घर में हराना बहुत और बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. अब जबकि शाकिब भारतीय धरती पर शुक्रवार से आखिरी टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, तो पूर्व बांग्लादेश को हमेशा ही यह दर्द सालता रहे रहेगा कि पिछले 24 साल में उकना देश भारत को टेस्ट में नहीं हरा सका. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Hathras में School की 'सफलता' के लिए कक्षा-2 के मासूम की 'बलि', निदेशक और Staff गिरफ्तार