Ind vs Ban 1st Test: कोहली ने किया "विराट" कारनामा, सचिन के बाद केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज, फैंस ने रख दी अब यह मांग

Ind vs Ban 1st Test, Day 2: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए, लेकिन

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli's big feat: देखते हैं कि कोहली अपने चाहने वालों की मांग को कितना जल्द पूरा करते हैं
नई दिल्ली:

Virat Kohli's big feat:  बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने चाहने वालों को खासा निराश किया, जब वह दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. आउट होने के अंदाज के लिए भी कोहली को सोशल मीडिया सहित तमाम पक्ष खुलकर कोस रहे हैं कि कैसे उन्हें शुबमन गिल पर भरोसा करके पवेलियन लौटने का फैसला किया. बहरहाल, दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन बनाने के बावजूद एक बड़ा कारनामा कर दिखाया और अब कोहली के चाहने वालों ने उनके सामने विराट सवाल खड़ा कर दिया है. अब देखने की बात होगी कि कोहली अपने चाहने वालों की इस मांग को कितना जल्दी पूरा करते हैं.

यह कारनामा बहुत बड़ा है

दरअसल विराट कोहली ने 17 रन बनाने के दौरान करियर में बारह हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए.यह आंकड़ा छूते हुए वह घरेलू जमीन पर सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन ने जब क्रिकेट को अलविदा कहा था, तो उनके खाते में 14,192 रन जमा थे. वहीं, कुल मिलाकर कोहली अपनी धरती पर बारह हजार का आंकड़ा छूने वाले कुल मिलाकर दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं. 

Photo Credit: PTI

इन दिग्गजों ने भी गाड़ा है झंडा

दुनिया के बाकी बल्लेबाजों की बात करें, तो सचिन और विराट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,117), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (12,305) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (12,043) वो और बाकी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी धरती पर यह बड़ा कारनामा किया है. इस कारनामे के बाद कोहली के चाहने वालों के बीच विराट सवाल को लेकर चर्चा और तेज हो गई है. 

Advertisement

अब कोहली के सामने है यह विराट सवाल

अपनी धरती पर बारह हजारी बनने के बाद अब विराट के सामने बड़ा सवाल जल्द से जल्द दस हजारी बनने का है.कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सनी गावस्कर ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली को यह आंकड़ा  छूने के लिए यहां से (बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट) से करीब 1200 रन और बनाने हैं. कोहली के प्रशंसक अब यही दुआ कर रहे हैं कि उनका हीरो जल्द से जल्द यह उपलब्धि हासिल कर चौथा भारतीय बल्लेबाज बन जाए.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कौन है ये शख्स? जिसने बड़ी त्रासदी में पेश की मानवता की सच्ची मिसाल