IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से बुरी खबर, मैदान से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, यह दिग्गज कर रहा कप्तानी

IND vs AUS: टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह मैदान पर चोटिल हो गए हैं जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah departs SCG under injury cloud

Jasprit Bumrah, IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच से भारत के लिए बुरी खबर आई है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह मैदान पर चोटिल हो गए हैं जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था लेकिन अब खबर है कि बुमराह भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके हैं. लेकिन अभी उनको लेकर कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है.  बता दें कि बुमराह के न होने से अब विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी की भूमिका निभाई थी.. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें बुमराह मैदान से बाहर निकलकर जाते हुए नजर आए थे. रिपोर्ट के अनुसार बुमराह स्कैन के लिए हॉस्पिटल गए थे. (Jasprit bumrah injury)

भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने फॉक्स क्रिकेट के दौरान कमेंट्री करते हुए बुमराह को लेकर बात की और कहा, "वह कुछ डॉक्टरों से मिलने जा रहे हैं, स्कैन करवाएंगे... हमें थोड़ी देर में और जानकारी मिल जाएगी. हमें बस यही लग रहा था कि वह ठीक नहीं है. इसका सीरीज पर बहुत बड़ा असर हो सकता है."

बता दें कि बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सिडनी में भी बुमराह अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने में सफल रहे हैं. अब तक सिडनी टेस्ट मैच में बुमराह ने 10 ओवर की गेंदबाजी की थी और 33 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे थे. लेकिन अब जब बुमराह मैदान से बाहर हैं तो फैन्स काफी निराश हैं. फैन्स और भारतीय क्रिकेट बस यही दुआ कर रहे होंगे कि बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर न हो. 

Advertisement

इस सीरीज में बुमराह ने अबतक 32 विकेट चटका चुके हैं. बुमराह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विदेशी धरती पर खेले गए एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश | Weather Update