IND vs AUS: इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा विराट कोहली का नाम, इंग्लैंड के 'डॉन ब्रैडमैन' की कर लेंगे बराबरी

India vs Australia 1st Test, Virat Kohli: विराट कोहली अगल पर्थ टेस्ट में शतक जड़ते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विदेशी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा विराट कोहली का नाम

Virat Kohli on Verge of Breaking Big Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान विराट कोहली की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी. 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रही यह टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम है. इस टेस्ट सीरीज को अगर भारतीय टीम 4-0 से जीतेगी तो आसानी से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत की राह कठिन हो जाएगी और उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा. वहीं इस टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया शुरुआत से ही विराट कोहली को लेकर माइंड गेम खेल रहा है.

भारतीय टीम के लैंड होने से बाद से ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई अखबर में छाए हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट से टीम को खतरा बता रहा है. हालांकि, विराट बीते कुछ समय से लंबे प्रारुप में संघर्ष कर रहे हैं और उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. लेकिन उनका पुराना रिकॉर्ड उनके साथ है. ऐसे में भारतीय फैंस भी चाह रहे हैं कि विराट एक बार फिर फॉर्म में आए. वहीं इस टेस्ट सीरीज के दौरान विराट के पास इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने का सुनेहरा मौका है.

विराट कोहली अगल पर्थ टेस्ट में शतक जड़ते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विदेशी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. सचिन तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया में 20 टेस्ट की 38 पारियों में 1809 रन हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 53.20 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्द्धशतक आए हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ विराट कोहली हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 मैचों की 25 पारियों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. विराट के नाम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 6 शतक और 4 अर्द्धशतक हैं. अगर विराट पर्थ टेस्ट में शतक बनाते हैं तो वह ना सिर्फ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे बल्कि इंग्लैंड के दिग्गज वॉल्टर हैमंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

Advertisement

इंग्लैंड के वॉल्टर हैमंड, जिनकी तुलना डॉन ब्रैडमैन से होती थी, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 19 मैचों की 35 पारियों में 61.90 की औसत से 1981 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 7 शतक आए हैं, जबकि उन्होंने चार अर्द्धशतक लगाए हैं. बता दें, इस लिस्ट में टॉप पर जैक हॉब्स हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर पर 9 शतक जड़े हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "900 विकेट लिए हैं..." सुनील गावस्कर ने अश्विन-जेडजा की जोड़ी को लेकर कह दी बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "समझ रातोंरात नहीं आती..." रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट से पहले गौतम गंभीर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Arrest Warrant Against Netanyahu: ICC के गिरफ्तारी वारंट विश्व के बड़े देखों का क्या रुख ?