IND vs AUS, Travis Head: ट्रेविस हेड का ऐतिहासिक कमाल, रोहित, ख्वाजा और जैक क्रॉली को एक साथ इस मामले में छोड़ा पीछे

India vs Australia, Pink Ball Test: ट्रेविस हेड ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 141 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, उस्मान ख्वाजा और जैक क्रॉली को भी पीछे छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Travis Head: ट्रेविस हेड का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ रोहित, ख्वाजा और जैक क्रॉली को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार मैचों का रुख बदला है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. इस पारी में ट्रेविस हेड ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 141 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली.  हेड के काउंटर अटैक के कारण ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत पर 150 रनों से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है जो मैच के नतीजे के लिए निर्णायक भी साबित हो सकती है. ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके चलते ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन डिनर ब्रेक तक 8 विकेट के नुकसान पर 332 रनों का स्कोर बना लिया है.

लगाया सबसे तेज शतक

ऑस्ट्रेलिया को फिलहाल भारत के पहली पारी के स्कोर 180 रन पर 152 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई है. इसमें हेड की भूमिका बड़ी अहम है. हेड ने यह डे-नाइट टेस्ट मैचों में अब तक का सबसे तेज शतक भी लगाया है. उन्होंने 111 गेंदों पर शतक लगाया. इससे पहले हेड ने ही इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में साल 2022 में 112 गेंदों पर शतक लगाया था. ट्रेविस हेड डे-नाइट टेस्ट मैचों में अब तक तीन शतक लगा चुके हैं. यह तीनों ही शतक काफी तेज स्ट्राइक रेट के साथ लगाए गए हैं. हेड से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट शतक केवल उनके हमवतन मार्नस लाबुशेन ने लगाए हैं. मिडिल ऑर्डर के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुलाबी गेंद टेस्ट में चार बार शतक लगाए हैं.

भारत के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन

वहीं, भारत के खिलाफ हेड के रिकॉर्ड की बात करें तो उनका बल्ला भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ खूब चला है. हेड ने भारत के खिलाफ पिछली छह टेस्ट पारियों में 90(163), 163(174), 18(27), 11(13), 89(101) और ताजा स्कोर 140(141) का बनाया है. करियर की बात करें तो हेड ने अब तक 51 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 43.20 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 66.17 का तेज स्ट्राइक रेट निकाला है.

Advertisement

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में ट्रेविस हेड का जलवा

इसके अलावा ट्रेविस हेड ने अपनी 140 रनों की पारी के दम पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एक साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, अपने हमवतन उस्मान ख्वाजा, और इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली को पीछे छोड़ दिया है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब ट्रेविस हेड के नाम 43 मैचों की 70 पारियों में 41.66 की औसत से 2750 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा के नाम 38 मैचों की 65 पारियों में 2688 रन हैं. वहीं उस्मान ख्वाजा के नाम 34 मैचों की 63 पारियों में 2711 रन बनाए हैं. जबकि क्रॉली ने 46 मैचों की 84 पारियों में 2725 रन बनाए हैं.

Advertisement

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ईमानदारी से कहूं तो..." मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 'छक्का' जड़ने के बाद कही बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए टीम इंडिया में होगी वापसी? ताजा अपडेट तोड़ सकती है फैंस का दिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Attack: Abujmarh के जंगलों में नक्सलियों और जवानों में मुठभेड़
Topics mentioned in this article