IND vs AUS : ये हैं टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

भारत के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने मिलकर 101 रन दिए जिसकी उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 4 विकेट से हार
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से सिर्फ अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. चलिए जानते हैं भारत की हार के पांच बड़े कारण कौन से रहे. 


1. डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी ने काफी निराश किया है. भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने मिलकर 101 रन दिए जोकि टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज माने जा रहे थे. अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए थे.

2. कैच छोड़े
भारतीय टीम की फील्डिंग भी औसत दर्जे की रही  क्योंकि भारत की तरफ से दो कैच छोड़ गए जो कि अहम साबित हो सकते थे.  पहला कैच अक्षर पटेल ने छोड़ा था जबकि दूसरा केएल राहुल ने छोड़ा. 

3. डीआरएस नहीं लिया
कैमरून ग्रीन ने इस मैच में भारत के खिलाफ एक मैच जिताऊ पारी खेली है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के पांचवें ओवर में युजवेंद्र की गेंद पर एक अपील की थी लेकिन कप्तान ने इस पर रिव्यू नहीं लिया बाद में देखा गया गेंद सीधे विकेट पर जाकर लगी थी अगर डीआरएस ले लिया गया होता तो ग्रीन वहीं पर आउट हो सकते थे. 

4. युजवेंद्र चहल की खराब फॉर्म
पिछली पार टी20 विश्वकप में ये देखा जा रहा था कि सब युजवेंद्र चहल को ना खिलाए जाने को लेकर आवाज उठआ रहे थे लेकिन अब एशिया कप में भी और इस मैच में भी  वे इतने असरदार साबित नहीं हो रहे जिसके चलते भारत को बीच के ओवरों में विकेट नहीं मिल पा रहे हैं. 

5. कप्तान और गेंदबाजों में तालमेल की कमी
भुवनेश्वर कुमार इतने अनुभवी गेंदबाज हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने लगातार वाइड, फुलटॉस और शॉर्ट लैंथ गेंदबाजी की जिन पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए, कप्तान के साथ मिलकर क्या प्लानिंग की गई थी किसी को कुछ भी समझ नहीं आय़ा.  

Advertisement

Topics mentioned in this article