Scott Boland on Nitish Reddy: स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब नीतिश रेड्डी स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पहले टेस्ट शतक तक पहुंचे तो इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारत के युवा बल्लेबाज की काबिलियत का अंदाजा हो गया. रेड्डी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 105 रन बना लिए जिससे भारत का पहली पारी में स्टंप तक स्कोर नौ विकेट पर 358 रन हो गया. इससे टीम के पास चौथा टेस्ट बचाने का मौका बन गया है.
बोलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा,"हां, निश्चित रूप से, वह वास्तव में अच्छा खेल रहा है. मध्यक्रम में निचले क्रम में खेलते हुए वह हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. और वह अच्छा खेल रहा है." उन्होंने कहा,"वह वास्तव में अच्छा खेला. वह भारत का युवा खिलाड़ी है, जो गेंद को सही में अच्छी तरह से हिट करता है. ऐसा लगता है कि उसके पास लगभग हर शॉट है."
बोलैंड ने पहली बार रेड्डी को कैनबरा में भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच गुलाबी गेंद के मैच के दौरान देखा था. उन्होंने कहा,"मैं उनके खिलाफ 'ए' मैच खेला था, प्रधानमंत्री एकादश मैच और फिर कुछ टेस्ट मैच. आप देख सकते हैं कि वह मैदान में हर तरफ रन बना सकता है." बोलैंड ने कहा,"वह निश्चित रूप से बहुत अच्छा खिलाड़ी है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है. वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है."
बात अगर मैच की करें तो टेस्ट क्रिकेट में शुरूआती कदम रखने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए 'संकटमोचक' की भूमिका निभाते हुए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद शतक लगाकर आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को झटका दिया है. रेड्डी के नाबाद 105 रन की मदद से भारत ने बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक नौ विकेट पर 358 रन बना लिए हैं. आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रन से भारत अभी भी 116 रन पीछे है.
एमसीजी की सपाट पिच पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती देख अब टेस्ट बचाना भारत के लिये बहुत मुश्किल नहीं होना चाहिए. इस सीरीज में भारत की खोज रहे रेड्डी को इसका पूरा श्रेय जाता है. उन्होंने जुझारूपन की मिसाल पेश करते हुए वॉशिंगटन सुंदर (162 गेंद में 50 रन ) के साथ 127 रन की अहम साझेदारी की जो भारत के लिये निर्णायक मोड़ रही. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रेड्डी की पारी को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक बताया. ऋषभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने के समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 191 रन था.
आंध्र के युवा बल्लेबाज का स्कोर 99 रन था जब जसप्रीत बुमराह आउट हो गए। इस समय रेड्डी और आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज क्रीज पर थे. सिराज के आने पर दर्शकों ने फिर उनकी हूटिंग की लेकिन उन्होंने मेजबान कप्तान पैट कमिंस की तीन गेंद संभलकर खेली. हर गेंद के बाद रेड्डी और दीर्घा में बैठे उनके पिता के चेहरे के भाव बदल रहे थे लेकिन सिराज ने तीन गेंद संभलकर खेली और रेड्डी को वह पल दिया जिसका सपना वह हजारों बार देख चुके थे.
स्कॉट बोलैंड को सीधे चौका लगाकर रेड्डी ने अपना शतक पूरा किया और घुटने के बल बैठकर बल्ले पर हेलमेट रखकर भारतीय डगआउट के प्रति आभार व्यक्त किया. भारतीय खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज पर उठाए सवाल, मैनेजमेंट को दी चौंकाने वाली सलाह
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "आपको मिसहिट नहीं करना..." संजय मांजरेकर ने बताया ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर दिया बड़ा बयान