जारी World Cup 2023 में रविवार को टीम इंडिया ने कंगारुओं को हराकर मेगा इवेंट में बहुत ही शानदार आगाज किया. हालांकि, एक समय जब भारत के तीन विकेट सिर्फ दो ही रन पर गिर गए थे, तब जरूर करोड़ों फैंस ने अपना माथा पकड़ लिया था, लेकिन यहां से विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाते हुए वह कॉन्फिडेंस दिला ही दिया, जिसकी जरूरत टीम इंडिया को World Cup 2023 के आगे के मैचों के लिए अनिवार्य रूप से पड़ेगी. बहरहाल, टीम इंडिया की यह विराट विक्ट्री जीत, बड़ी टीम के खिलाफ जीत, कोहली की परफॉमेंस वगैरह..वगैरह कई पहलुओं को मिलाकर आई. इन तमाम पहुलओं ने जीत को कहीं विराट बना दिया. और बेहतरीन पारी और जीत के बाद सोशल मीडिया कोहली पर बुरी तरह फिदा हो गया. आप रचनात्मक कलाकारों की कलाकारी देखिए.
बात एकदम सही है
इसका भी मजा लें
ऐसे कमेंटों की भरमार है