Ind vs Aus: शुभमन गिल को दिया आराम, तो पाकिस्तान टीम ने ऐसे बनाया जश्न, गजब मीम्स कमाल कर रहे

India vs Australia, 3rd OD: रचनात्मक कलाकारों की कला का कोई जोड़ नहीं होता. गिल को लेकर ऐसी ही कलाकारी देखने को मिल रही है मीम्स में

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

रचानात्मक कलाकारों की कोई सानी नहीं है. और भारत में क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों कैसी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे की पिछली चार पारियों में गिल ने चार शतक जड़े हैं. पिछले दिनों एशिया कप में एक बांग्लादेश के खिलाफ, तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक. और यही वजह रही कि भारतीयों को पाकिस्तान से मजे लेने का मौका मिल गया. मतलब फैंस को बस मौका मिलना चाहिए. कोई भी बहाना मिलना चाहिए खिंचाई करने का, वे नहीं ही छोड़ दे. आप देखिए कि आराम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल को दिया गया, लेकिन भारतीय रचनात्मक कलाकार पाकिस्तान की मनोदशा मीम्स के जरिए बयां कर रहे हैं.

आप देखिए और हंसिए

पाकिस्तान टीम जश्न भी मना रही

यह भी पाकिस्तान फैंस के लिए चिंता की बात है

कलाकारों की सोच कहीं तक भी जा सकती है

Advertisement

यह देखिए

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | बांग्लादेश को जला रहा है पाकिस्तान! | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi