Ind vs Aus: कोहली का टेस्ट शतक का सूखा खिंच गया इतना लंबा, फैंस ने फनी मीम्स के जरिए व्यक्त की दिल की पीड़ा

India vs Australia: विराट कोहली (Virat Kohli) पहली पारी में नाकाम हुए, तो आलोचकों की भौंहें भी लगभग तन सी गयी हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
India vs Australia: पहली पारी में कोहली सस्ते में ही आउट हो गए
नई दिल्ली:

यह सही है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) पिछले दिनों वनडे और टी20 में फिर से चिर-परिचित फॉर्म हासिल कर ली है, लेकिन जहां तक टेस्ट क्रिकेट का सवाल है, तो उनके 28वें टेस्ट शतक का इंतजार पारी दर पारी और लंबा होता जा रहा है. कोहली के चाहने वाले उम्मीद कर रहे थे कि नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन कोहली के बल्ले से विराट पारी देखने को जरूर मिलेगी, लेकिन विराट सिर्फ 12 ही रन बनाकर आउट हो गए. और जिस तरह के हालात में यह टेस्ट चल रहा है, उससे देखकर बमुश्किल ही लगता है कि दूसरी पारी में कोहली कोई बड़ी पारी खेल पाएंगे. कुल मिलाकर सीरीज का पहला टेस्ट कोहली के लिए बेकार जाता दिख रहा है, लेकिन उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ती जा जा रही है. बता दें कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाए हुए 1,174 दिन और 37 टेस्ट पारियां निकल चुकी हैं. मतलब उन्हें शतक बनाए हुए 18 टेस्ट से ज्यादा हो चुके हैं. निश्चित ही, कभी सुपर-डुपर स्पीट से टेस्ट में शतक बना रहे कोहली के लिए यह अवधि और पारियां उन पर आलोचना लादने के लिए काफी है. समय आ चुका है, जब विराट व्हाइट-बॉल क्रिकेट की ही तर्ज पर टेस्ट में भी विराट पारी खेलकर समय रहते आलोचकों को शांत कर दें. विराट जब नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन सस्ते में आउट हुए, तो चाहने वालों ने अपने ही अंदाज में कमेंट किए.

SPECIAL STORIES:

ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

देख रहे हैं कि इस फैंस का क्या हाल हो गया इंतजार में

अब तो हद हो गयी

यह कोहली का बहुत ही बड़ा भक्त है शायद

IND vs AUS 1st Test: उस्मान ख्वाजा के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का विलाप, DRS मशीन पर ही उठा दिए सवाल

Gymnast Dipa Karmakar पर 21 महीनों का Ban, जानिए कारण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan