यह सही है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) पिछले दिनों वनडे और टी20 में फिर से चिर-परिचित फॉर्म हासिल कर ली है, लेकिन जहां तक टेस्ट क्रिकेट का सवाल है, तो उनके 28वें टेस्ट शतक का इंतजार पारी दर पारी और लंबा होता जा रहा है. कोहली के चाहने वाले उम्मीद कर रहे थे कि नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन कोहली के बल्ले से विराट पारी देखने को जरूर मिलेगी, लेकिन विराट सिर्फ 12 ही रन बनाकर आउट हो गए. और जिस तरह के हालात में यह टेस्ट चल रहा है, उससे देखकर बमुश्किल ही लगता है कि दूसरी पारी में कोहली कोई बड़ी पारी खेल पाएंगे. कुल मिलाकर सीरीज का पहला टेस्ट कोहली के लिए बेकार जाता दिख रहा है, लेकिन उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ती जा जा रही है. बता दें कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाए हुए 1,174 दिन और 37 टेस्ट पारियां निकल चुकी हैं. मतलब उन्हें शतक बनाए हुए 18 टेस्ट से ज्यादा हो चुके हैं. निश्चित ही, कभी सुपर-डुपर स्पीट से टेस्ट में शतक बना रहे कोहली के लिए यह अवधि और पारियां उन पर आलोचना लादने के लिए काफी है. समय आ चुका है, जब विराट व्हाइट-बॉल क्रिकेट की ही तर्ज पर टेस्ट में भी विराट पारी खेलकर समय रहते आलोचकों को शांत कर दें. विराट जब नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन सस्ते में आउट हुए, तो चाहने वालों ने अपने ही अंदाज में कमेंट किए.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
देख रहे हैं कि इस फैंस का क्या हाल हो गया इंतजार में
अब तो हद हो गयी
यह कोहली का बहुत ही बड़ा भक्त है शायद