- पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 177 रनों पर सिमटा
- रवींद्र जडेजा ने चटकाए 5 विकेट
- भारत पहली पारी-बिना नुकसान के 77 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरवार को चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज भारत के लिहाज से बहुत ही ज्यादा शुभ रहा. पहले रवींद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय बॉलरों ने मेहमान टीम को उसकी पहली पारी में सिर्फ 177 पर ढेर कर दिया, तो दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाते हुए खुद को ड्राइविंग सीट पर लाकर पहले दिन का खेल पूरी तरह अपने नाम कर कर लिया. कहा जा सकता है कि अगर यहां से टीम इंडिया पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करती है, तो सीरीज का आगाज विक्ट्री से होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं ही होगी. बहरहाल, पहले दिन भारत के खेल से करोड़ों भारतीय प्रशंसक बहुत ही ज्यादा गदगद हैं. और इसका सबूत आप सोशल मीडिया पर साफ-साफ देख सकते हैं.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
पहले दिन का खेल खत्म, गेंदबाजों के बाद रोहित ने दिखाया दम, भारत 77/1
यह देखिए
क्या कम बैक है..! क्या बात..क्या बात !
बिल्कुल, ऐसी ही मनोदशा है
फैंस को पहले ही सीरीज के दो हीरो मिल गए
तारीफ ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भी मिल रही है














