IND vs AUS Semi Final: "पिच और हालात को देखते हुए..." अनिल कुंबले ने सेमीफाइनल से पहले वरुण चक्रवर्ती को लेकर दिया बड़ा बयान

Anil Kumble statement on Varun Chakaravarthy: अनिल कुंबले ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल से पहले कहा है कि पिच और परिस्थितियों को देखते हुए भारत चार स्पिनर के साथ उतर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS Semi Final: अनिल कुंबले ने सेमीफाइनल से पहले वरुण चक्रवर्ती को लेकर दिया बड़ा बयान

Anil Kumble on Varun Chakaravarthy: भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की सराहना की, जिन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कुंबले ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई मैच जिताए हैं और रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए उनकी हालिया परफॉरमेंस सराहनीय रही है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए इस टूर्नामेंट में अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. यह उनका दूसरा वनडे मैच था, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह चकमा देकर भारत को ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान दिलाया.

चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी समय में भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में आए, जिससे कई लोगों को लगा कि भारत ने दुबई की धीमी पिचों के लिए जरूरत से ज्यादा स्पिनर रख लिए हैं. लेकिन रविवार को चक्रवर्ती ने इस फैसले को सही साबित कर दिया.

अनिल कुंबले ने सोमवार को ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,"मुझे लगता है कि वरुण पिछले डेढ़ साल से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे जिस भी टीम के लिए खेले, चाहे तमिलनाडु हो, केकेआर हो या भारत की टी20 टीम, उन्होंने लगातार मैच जिताए. अब उन्हें वनडे में भी मौका मिला, क्योंकि भारत पहले ही अगले दौर में पहुंच चुका था."

कुंबले ने आगे कहा,"दुबई की पिच और हालात को देखते हुए, सेमीफाइनल और उम्मीद है कि फाइनल के लिए भी, यह टीम संयोजन बहुत अच्छा संकेत है."

चेन्नई के चक्रवर्ती ने पहले विल यंग को बोल्ड किया, फिर बीच के ओवरों में लौटकर ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल को लगातार ओवरों में आउट किया. इसके बाद उन्होंने मिचेल सैंटनर को पवेलियन भेजा और अगली ही गेंद पर मैट हेनरी का विकेट लेकर अपनी शानदार पांच विकेट की उपलब्धि पूरी की.

Advertisement

अब चक्रवर्ती को फिर से अपनी चमक बिखेरने का मौका मिल सकता है, जब भारत मंगलवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. कुंबले को लगता है कि अगर भारत चार स्पिनरों के साथ खेलता है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुश्किल होगा.

कुंबले ने कहा,"अगर भारत इसी तरह की पिच पर खेलता रहा, तो चार स्पिनरों का यह संयोजन किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए इन चार स्पिनरों को खेल पाना बेहद कठिन होगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Semi Final: जानें कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल, कितने बजे शुरू होगा मैच, कैसे देख पाएंगे लाइव

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Semi Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ICC से मिली भारत को खुशखबरी, फैंस की आधी टेंशन खत्म

Advertisement
Featured Video Of The Day
OSCARS Award 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का समापन, अनोरा को मिले 5 ऑस्कर सम्मान
Topics mentioned in this article