Ind vs Aus Semi Final: मशहूर ज्योतिषी की बड़ी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया-भारत में यह टीम बनेगी विजेता

Champions Trophy 2025: मंगलवार को मेगा मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गजों भविष्यवाणी कर रहे हैं, तो ज्योतिषी ने भी राय दी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Champions Trophy 2025
नई दिल्ली:

अब जबकि तमाम पंडित मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के बारे में बात कर रहे हैं, तो मशहूर एस्ट्रोलोजर ग्रीनस्टोन लोबो का मानना है कि टीम इंडिया में साल 2023 विश्व कप में मिली दिल तोड़ देने वाली हार का बदला लेने की क्षमता है. और मेगा मुकाबले मुकाबले में टीम रोहित कंगारुओं को पटखनी देने में सफल रहेगी. लोबो ने कहा, "नवंबर 2023 अभी भी मेरे जह़न में तरोताजा है. और अब उनका अनुमान यह है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में उस हार का बदला लेने का इंतजार कर रही है. कुछ पहलुओं से यह 2023 विश्व कप में मिली हार के जख्मों पर मरहम लगाने का काम कर सकती है. लेकिन क्या यह संभव है? क्या भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है?"

लोबो ने कहा, "साल 2023 विश्व कप के बारे में बात करते हुए मैं रोहित शर्मा को चार्ट को लेकर बहुत ही विश्वस्त था. मेरा हमेशा से ही मानना था कि उनके पास विश्व कप जीतने का शानदार मौका था. हालांकि, रोहित पहले से ही पांच आईपीएल खिताब जीत चुके थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पैट कमिंस ने एक भी बड़ी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीती थी. लेकिन कमिंस के कर्मों का फल बहुत ही अच्छा था और इस बात ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी"

लोबो बोले, "अब 2025 में विश्व कप को गुजरे करीब दो साल हो गए हैं. रोहित शर्मा टी20 विश्व कप पहले से ही 2024 में जीत चुके हैं. अगर, वह अब ऑस्ट्रेलिया को हराते हैं, तो वह फाइनल में पहुंचेंगे. उनके पास एक और ICC टूर्नामेंट जीतने की क्षमता है", एस्ट्रोलोजर ने कहा,"बड़ा सवाल यह है कि क्या वह पहले ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं? यह टीम उनके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा है. कंगारू टीम का आंकलन करते हुए यह साफ है कि यह टीम थोड़ा बिखरी हुई है. कई खिलाड़ी चोटिल हैं. पैट कमिंस का न होना बड़ा झटका है. इसमें दो राय नहीं कि पूरी टीम में कमिंस का भाग्य सबसे अच्छा है. वर्तमान में उनकी जन्मपत्री दुनिया के सभी खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ है कमिंस का न खेलने भारत के लिए बहुत ही बड़े फायदे वाली बात है."

Advertisement

लोबो ने कहा, "रोहित की जन्मपत्री बहुत ही असाधारण है. 1980 के बाद पैदा हुए खिलाड़ियों में उनकी जन्मपत्री सर्वश्रेष्ठ है. शायद एमएस धोनी के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ. बतौर कप्तान रोहित असाधारण है और भारतीय टीम बहुत ही शानदार है." उन्होंने कहा, " विराट कोहली अभी भी शानदार फॉर्म में हैं. फिर अय्यर और अक्षर पटेल है."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
OSCARS Award 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का समापन, अनोरा को मिले 5 ऑस्कर सम्मान