IND vs AUS 1st Test: संजय मांजरेकर ने चुनी प्लेइंग XI, रोहित- गिल की जगह इन्हें मौका, इन दो खिलाड़ियों को चौंकाते हुए किया बाहर

Sanjay Manjrekar Playing XI: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक तरह से इन सवालों का जवाब देने की कोशिश की है. मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanjay Manjrekar: संजय मांजरेकर ने पर्थ टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI चुनी है

India vs Australia Perth Test, Sanjay Manjrekar Playing XI Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत होनी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा यह टेस्ट सीरीज, भारतीय टीम के फाइनल के क्वालीफाई करने के लिहाज से काफी अहम है. भारत अगर यह टेस्ट सीरीज 4-0 से अपने नाम करता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.

वहीं इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का संयोजन किया हो, इसके लिए टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है. रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं, जबकि शुभमन दिल की चोट ने टीम के विकल्पों को कम कर दिया है. ऐसे में फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट के मन में सवाल है कि आखिर ओपनिंग कौन करेगा और नंबर-3 पर कौन खेलेगा.

हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक तरह से इन सवालों का जवाब देने की कोशिश की है. मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. हालांकि, संजय मांजरेकर ने सबको चौंकाते हुए सरफराज खान, जो इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से ही टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप का हिस्सा रहे हैं, उन्हें बाहर रखा है.

इसके अलावा उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया है और उनकी जगह सुंदर को शामिल किया है. उन्होंने नंबर-3 पर विराट कोहली को नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया है, जबकि ओपनिंग के लिए उन्होंने केएल राहुल पर नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा जताया है.

पर्थ टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर की भारतीय प्लेइंग XI: अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "भारत की सफलता..." बुमराह या जायसवाल नहीं बल्कि सौरव गांगुली ने इन दो भारतीयों को बताया 'X फैक्टर'

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अगर ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप हुए कोहली तो गिरेगी गाज? 'अग्नि परीक्षा' से कम नहीं विराट के लिए यह दौरा

Featured Video Of The Day
Tirupati Temple News: Non-हिंदू कर्मचारियों को निकाले जाने की बात क्यों | Hindu Staff | NDTV India