IND vs AUS: रोहित शर्मा को 'आराम', आकाशदीप बाहर, सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग XI को लेकर ऐसा है समीकरण

Sydney Test Team India Probable Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कौन होगा और कौन नहीं, यह बड़ा सवाल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Australia, Team India Probable Playing XI: सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग XI को लेकर ऐसा है समीकरण

India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कौन होगा और कौन नहीं, यह बड़ा सवाल है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट को जानकारी दी है कि वह सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे और मुख्य कोच गौतम गंभीर और अजीत आगरकर ने इस पर सहमति जताई है.

इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो रोहित शर्मा की जगह टीम में शुभमन गिल की एंट्री होगी, जबकि जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. बता दें, रोहित शर्मा, अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते, पर्थ में हुए बीजीटी सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह बुमराह ने ही भारतीय टीम की अगुवाई की थी. बुमराह की जगह  

रोहित के प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने का एक मतलब यह भी है कि अब केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करेगी. केएल राहुल ने जिस तरह से इस सीरीज में ओपनिंग करते हुए प्रदर्शन किया है, उसने रोहित को उनकी जगह बदलने के लिए मजबूर किया था.

वहीं तीसरे नंबर पर शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है. इसके बाद विराट कोहली नजर आ सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत टीम में अपनी जगह बनाने में सफल होंगे. ऋषभ पंत को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि ध्रुव जुरेल को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है.

इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप, जो चोटिल हैं, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना तय है.  मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान, गंभीर को बुमराह के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. रोहित नेट्स पर थोड़ी देर के लिए दिखे. रोहित अभ्यास के लिए आने वाले आखिरी लोगों में से थे. वह नियमित स्लिप अभ्यास सत्र के दौरान भी गायब थे.

रोहित शर्मा को हाल ही में टेस्ट मैचों में बल्ले से संघर्ष करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में उनका औसत केवल 6.2 था और पिछले नौ टेस्ट मैचों में उनका औसत 10.93 था. न्यूजीलैंड और घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद और भारत द्वारा शुरुआती टेस्ट मैच जीतने के बाद मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से मिली दो हार के बाद उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है.

Advertisement

वहीं वाशिंगटन सुंदर, की जगह भी तय मानी जा रही है. हालांकि, सिडनी टेस्ट में मैच बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है, जडेजा की जगह भी तय है. इसके अलावा सिराज और रेड्डी की जगह भी कंफर्म ही है.

पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी टेस्ट? जानें क्या है कप्तान का आगे का प्लान

यह भी पढ़ें: Khel Ratna Award: मनु भाकर, डी गुकेश समते चार खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Chhattisgarh के कलाकारों ने बनाई गंगा को नुकसान न पहुंचाने वाली अद्भुत मूर्तियां