IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के साथ देंगे दिखाई? रिपोर्ट में कप्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा दावा

Rohit Sharma to Join Team India during Perth Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने को पूरी तरह से तैयार है. वह 24 नवंबर को, पर्थ टेस्ट के शुरू होने के दो दिन बाद, भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम से जुड़ेंगे रोहित शर्मा

India vs Australia 1st Test, Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने को पूरी तरह से तैयार है. वह 24 नवंबर को, पर्थ टेस्ट के शुरू होने के दो दिन बाद, भारतीय टीम से जुड़ेंगे. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते भारतीय दल के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे. भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो तीन अलग-अलग दलों में ऑस्ट्रेलिया गई थी. लेकिन रोहित इस दौरान टीम के साथ नहीं गए थे.

रोहित शर्मा 15 नवंबर को एक बेबी बॉय के पिता बने हैं. रोहित के दूसरी बार पिता बनने के बाद से ही पर्थ टेस्ट में उनके शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित ने पर्थ टेस्ट से बाहर होने का फैसला लिया है. ऑप्टस स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन रोहित भारतीय दल से जुड़ेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारियों को रोहित शर्मा ने सूचित किया है कि वह रविवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. पहले मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के साथ टच में रहने की बात कही है. बुमराह ने कहा,"मैंने पहले रोहित से बात की थी. लेकिन यहां आने के बाद मुझे टीम का नेतृत्व करने के बारे में थोड़ी स्पष्टता मिली."

जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"मैं कप्तानी को एक पद के तौर पर नहीं देखता. मुझे हमेशा से जिम्मेदारियां उठाना पसंद रहा है." उन्होंने कहा,"मैं बचपन से कठिन काम करने का शौकीन रहा हूं. कठिन हालात में काम करना मुझे पसंद है और यह एक नयी चुनौती है."

उन्हें पता है कि यह जिम्मेदारी एक टेस्ट के लिये ही है लेकिन इससे इनकार नहीं है कि वह भविष्य में कप्तानी करना चाहेंगे. बुमराह ने कहा,"स्वाभाविक है कि रोहित को मैं नहीं बोलूंगा कि मैं कर लेता हूं. वह हमारा कप्तान है और बेहतरीन काम कर रहा है. अभी यह एक मैच के लिये है लेकिन भविष्य के बारे में कौन जानता है."

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी के जल्द ही भारतीय टीम में शामिल होने का संकेत दिया है. कार्यवाहक कप्तान ने कहा, "शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और जाहिर है, वह इस टीम का अभिन्न हिस्सा हैं. उम्मीद है कि चीजें सही होंगी और आप उन्हें यहां भी देख सकते हैं."

Advertisement

शमी को घरेलू मैच खेलने के लिए कहा गया है और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है. टी20 प्रतियोगिता 23 नवंबर को विभिन्न केंद्रों में शुरू होगी और शमी राजकोट में खेलेंगे. बीजीटी के लिए विचार किए जाने से पहले उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी लेनी होगी.

बता दें, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शमी ने रणजी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में उन्होंने गेंद से कहर बरपाया और उसके बाद माना जा रहा था कि वो टीम इंडिया में जल्द शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 1947 से लेकर 2024 तक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं सिर्फ इतने टेस्ट, देखें हर सीरीज का रिजल्ट

यह भी पढ़ें: चैपियंस ट्रॉफी के बाद अब भारत-पाकिस्तान आईपीएल के चलते होंगे आमने-सामने, जानिए क्या है पूरा मामला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India
Topics mentioned in this article