IND vs AUS: "पिच पर खिलाड़ियों के दौड़ने से..." रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले प्लेइंग XI को लेकर कही बड़ी बात

Ravi Shastri on India Playing XI vs Australia: रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बिना किसी बदलाव के विजयी टीम के साथ उतरना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी बात कही है.

Ravi Shastri on Team India Playing XI: भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बिना किसी बदलाव के विजयी टीम के साथ उतरना चाहिए. उन्होंने इसका कारण यह बताया कि टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन की जीत के दौरान दुबई की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव लिया है.

भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. खास बात यह है कि 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 50 ओवर के किसी भी आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में यह पहली भिड़ंत हो रही है. उस मैच में भारत को अहमदाबाद में हार का सामना करना पड़ा था.

शास्त्री ने आईसीसी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,"मुझे लगता है कि टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि अगले मैच के लिए केवल 48 घंटे का समय है. पिच पर खिलाड़ियों के दौड़ने से असर पड़ा है और वही पिच अगले मैच में इस्तेमाल होगी. ऐसे में स्पिनरों की भूमिका फिर से अहम रहेगी."

Advertisement

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने दुबई की धीमी पिच को देखते हुए चार स्पिनरों - रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती - को खिलाया था. इन चारों ने कुल मिलाकर 9 विकेट लिए, जिसमें चक्रवर्ती सबसे सफल रहे. उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए, जो इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

Advertisement

शास्त्री ने सही समय पर चक्रवर्ती को मौका देने के लिए टीम मैनेजमेंट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,"अगर आप उनकी मौजूदा फॉर्म देखें, तो यह शानदार है. मैं हमेशा मानता हूं कि वर्तमान फॉर्म सबसे महत्वपूर्ण होती है. उनका आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज बेहतरीन है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें इस टूर्नामेंट में बनी हुई हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी चक्रवर्ती को ज्यादा खेला नहीं है और न ही उन पर ज्यादा अध्ययन किया है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,"उनका प्रदर्शन मुझे बहुत प्रभावित कर रहा है. टीम मैनेजमेंट ने सही समय पर उन पर भरोसा दिखाया. वह बीच के ओवरों में विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं और अब जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने पांच विकेट झटके. मुझे लगता है कि अब वह टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं."

Advertisement

शास्त्री ने यह भी कहा कि दुबई की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240-250 का स्कोर बनाना सेमीफाइनल में जीत की चाभी हो सकता है. उन्होंने कहा,"अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं और 240-250 से ज्यादा रन बना लेते हैं, तो यह इतने बड़े मुकाबले में काफी चुनौतीपूर्ण लक्ष्य होगा."

यह भी पढ़ें: IND vs NZ, Champions Trophy 2025 Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से रौंदा, वरुण चक्रवर्ती ने जड़ा 'पंजा'

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे, 23.75 करोड़ में खरीदे इस खिलाड़ी को बनाया उपकप्तान

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article