IND vs AUS: "मुझे उम्मीद है कि वह..."ब्रायन लारा की बड़ी भविष्यवाणी, आस्ट्रेलिया में रोहित-कोहली नहीं बल्कि यह बल्लेबाज बिखेरेगा जलवा

India vs Australia Test Series, Brian Lara: वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने माना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर मानसिक तौर पर कुछ सामंजस्य करने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
I

Brian Lara Big Prediction: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बीते 10 सालों से भारत के पास है और टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर इस ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी. पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं इस सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने बड़ा बयान दिया है.

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को किन्हीं भी हालात में खेलने के लिए सक्षम बताते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर मानसिक तौर पर कुछ सामंजस्य करने होंगे. जायसवाल ने आठ टेस्ट मैचों में 66.35 की औसत से 929 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. इस साल की शुरुआत में भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान विफल रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने घर पर हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया.

यशस्वी जायसवाल को लेकर ब्रायन लारा ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लांच के मौके पर मीडिया से कहा,"उसमें किन्हीं भी हालात में खेलने की क्षमता है. मैने उसे वेस्टइंडीज में देखा है. आस्ट्रेलिया की पिचें अलग होंगी लेकिन अगर आपके भीतर इस तरह की क्षमता है तो आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं." उन्होंने कहा,"मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा."

Advertisement

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में कामयाब होने के लिये जायसवाल को कुछ मानसिक सामंजस्य करने होंगे. लारा ने कहा,"सामंजस्य यही है कि आपको खुद पर यह भरोसा रखना होगा कि आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं. वैसे भारत में अब हालात बदल गए हैं. आईपीएल में इतने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आ रहे हैं. आपके खिलाड़ियों के पास अलग तरह की स्पर्धा है जो अच्छी बात है. इसलिये मुझे नहीं लगता कि तकनीकी तौर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"बस घर से दूर जाकर खेलना और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना अलग बात है. लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम जीतने में सक्षम है." लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से बाधित कानपुर टेस्ट में आक्रामक खेलकर जीतने के भारतीय टीम के रवैये की तारीफ करते हुए कहा,"भारत ने अपने लिये मौका बनाया. मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि खेल के लिये ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन उसके बावजूद भारत ने इस तरह की बल्लेबाजी करके बांग्लादेश पर दबाव बनाया."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव कर देंगे बड़ा कारनामा, 39 रन बनाते ही विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले होंगे दूसरे क्रिकेटर

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: पाकिस्तानी बल्लेबाज का टेस्ट में धमाका, ऐसा कारनामा कर जायसवाल, विलियमसन को छोड़ा पीछे, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah EXCLUSIVE: Jammu Kashmir में जीत पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला? | Jammu Kashmir Election Results 2024 | Congress | NC