IND vs AUS: पिंक बॉल के बादशाह हैं मिचेल स्टार्क, ये बवाली रिकॉर्ड दे रहे गवाही, कोई नहीं है आस-पास भी

IND vs AUS Pink Ball Test, Mitchell Starc: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में हो रहे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर रच दिया इतिहास

India vs Australia Pink Ball Test, Mitchell Starc: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में हो रहे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है. पिंक बॉल से हो रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने कंडिशन का पूरा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजी पर आक्रमक होकर प्रहार किए. पहले सेशन में तीन विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क ने दूसरे सेशन में एक ही ओवर में अश्विन और हर्षित राणा को पवेलियन की राह दिखाई और अपने पांच विकेट पूरे किए. इस पंजे के साथ ही मिचेल स्टार्क ने एक खास कारनामा किया है, जो उनसे पहले कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है.

पिंक गेंद से चौथी बार लगाया पंजा

दरअसल, मिचेल स्टार्क पिंक बॉल से हुए डे-नाइट टेस्ट में चार बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे अधिक किसी अन्य गेंदबाज ने इतनी बार डे-नाइट टेस्ट में फाइव विकेट हॉल नहीं लिए हैं. स्टार्क को छोड़कर कोई दूसरा गेंदबाज दो बार से अधिक ऐसा नहीं कर पाया है. वहीं यह भारत के खिलाफ टेस्ट इतिहास में स्टार्क का पांचवीं बार फाइव विकेट हॉल रहा.

सबसे अधिक विकेट भी मिचेल स्टार्क के नाम ही हैं

बात अगर डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो इसमें स्टार्क का जलवा है. मिचेल स्टार्क ने पिंक बॉल से 71 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर नाथन लियोन मौजूद है, जिन्होंने 43 विकेट झटके हैं. पहले और दूसरे स्थान पर विकटों का अंतर बताने के लिए काफी है कि स्टार्क पिंक गेंद से कितने खतरनाक हैं. डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 37 विकेट लिए हैं, जबकि पैट कमिंस ने 35 विकेट लिए हैं और वो लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: पिंक बॉल टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें क्या है कारण

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: "मैंने पिता को रोते हुए देखा.." नीतीश रेड्डी की जिंदगी का बड़ा टर्निंग प्वाइंट, ऑलराउंडर ने किया खुलासा

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar विवाद में Pakistan की एंट्री!
Topics mentioned in this article