IND vs AUS: दूसरे ही दिन बदल गए हालात, पर्थ में जायसवाल - केएल राहुल ने उड़ाई कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां

KL Rahul- Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की संयम से भरी अर्द्धशतकीय पारियों और पहले विकेट के लिये 172 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में बेहतरीन शुरूआत करते हुए कुल 218 रन की बढत बना ली.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs Australia: पर्थ में जायसवाल - केएल राहुल ने उड़ाई कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की संयम से भरी अर्द्धशतकीय पारियों और पहले विकेट के लिये 172 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में बेहतरीन शुरूआत करते हुए कुल 218 रन की बढत बना ली. इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके आस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढत मिली थी.

जायसवाल ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए धैर्यपूर्वक खेला तो राहुल ने अपने तकनीकी कौशल का फिर प्रदर्शन किया. दोनों ने विशुद्ध टेस्ट क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदों का सम्मान किया तो ढीली गेंदों को नसीहत दी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिये हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं.

दूसरी पारी में पिच पर जमी घास सूख गई थी और दरारें भी दिखने लगी जिससे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल रही और बल्लेबाजों के लिये स्ट्रोक्स खेलना आसान हो गया है. आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन राहुल और जायसवाल की एकाग्रता नहीं तोड़ सके.

Advertisement

जायसवाल ने चाय के बाद अपना अर्धशतक 123 गेंदों में पूरा किया जो 15 टेस्ट में उनका सबसे धीमा अर्द्धशतक है. यह बताता है कि बतौर बल्लेबाज वह बेखौफ ही नहीं बल्कि हालात के अनुरूप भी खेलने में माहिर हैं. इस पिच पर 300 से अधिक का कोई भी लक्ष्य आसान नहीं होगा और पिच में दरारें बढने पर वॉशिंगटन सुंदर प्रभावी साबित हो सकते हैं.

Advertisement

पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए राहुल ने जिस तरह से कमिंस को आन ड्राइव पर बेहतरीन शॉट खेला और जायसवाल ने जबर्दस्त परिपक्वता से मिचेल स्टार्क जैसे खतरनाक गेंदबाज को कवर्स पर चौका लगाया, उससे भारतीय बल्लेबाजों के तेवर जाहिर हो गए थे. पारी की शुरूआत में रक्षात्मक खेलते हुए जायसवाल ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया. स्टार्क से तनिक भी भयभीत हुए बिना उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से चौका लगाया.

Advertisement

इससे पहले बुमराह ने एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया जबकि टेस्ट में पदार्पण कर रहे हर्षित राणा ने शानदार पहला स्पैल डाला जिसकी मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर आउट कर दिया. आस्ट्रेलिया के लिये आखिरी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत को आखिरी विकेट के लिये काफी इंतजार कराया. आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 79 रन पर गिर गए थे जिसके बाद स्टार्क ( 113 गेंद में 26 रन ) और हेजलवुड (31 गेंद में नाबाद सात रन ) ने 18 ओवर तक चली 25 रन की साझेदारी की. इसकी वजह से भारतीय टीम 46 रन की ही बढत ले सकी.

Advertisement

भारत के लिये शुरूआत अच्छी रही जब बुमराह ने दूसरे ही ओवर में एलेक्स कारी को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिये. दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरूआत हर्षित ने की जिन्होंने 15.2 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए. हर्षित ने कई शॉर्ट गेंदें फेंकी और एक पर नाथन लियोन ने गली में केएल राहुल को कैच दे दिया.

उस समय आस्ट्रेलियाई टीम भारत के पहली पारी के स्कोर 150 रन से 71 रन पीछे थी. केकेआर के अपने साथी खिलाड़ी स्टार्क के खिलाफ हालांकि शॉर्ट गेंदों की उनकी रणनीति काम नहीं आई. स्टार्क ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और कुछ हवाई शॉट भी खेले. हर्षित ने अपने दूसरे स्पैल में स्टार्क को पंत के हाथों लपकवाया.

यह भी पढ़ें: पिता के नक्शेकदम पर चल रहा बेटा, तिहरे शतक से चूके आर्यवीर पर वीरेंद्र सहवाग का आया रिएक्शन

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: "देश के लिए गोली खा रहे..." गौतम गंभीर के साथ बातचीत पर नीतिश रेड्डी का बड़ा खुलासा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर अब तक क्या हुए 5 बड़े खुलासे? | Do Dooni Chaar | Terror Attack Video