IND vs AUS: मोहम्मद शमी नहीं बल्कि यह गेंदबाज अचानक टीम इंडिया में हुआ शामिल, सीरीज की शुरुआत से पहले मैनेजमेंट का चौंकाने वाला फैसला

India vs Australia, Yash Dayal: उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yash Dayal: यश दयाल टेस्ट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम में हुआ शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत होनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी कब, भारतीय टीम में शामिल होंगे, इसको लेकर सवाल बना हुआ है. मोहम्मद शमी ने रणजी में धमाकेदार वापसी की और उनके दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन अब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में जगह दी गई है. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू हो रहा है. वहीं इस बीच भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अचानक से यश दयाल को बतौर बैकअप गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया है और इसकी पुष्टी तेज गेंदबाज के पिता ने की है.

उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज के पिता चंद्रपाल दयाल ने मंगलवार को 'आईएएनएस' को बताया. चंद्रपाल ने खुलासा किया कि पिछले सप्ताह जब यश दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के लिए गए थे, तब उन्हें टीम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था और वह 17 नवंबर को टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में डेब्यू करेगा.

चंद्रपाल ने 'आईएएनएस' को फोन पर बताया, "यश को - जब वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम के साथ थे - फोन आया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम में शामिल होना होगा. इसलिए वह 17 नवंबर को वहां गए. वह बैकअप के तौर पर गए हैं." बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश को बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ पहली बार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 24 मैच खेले हैं और इस दौरान 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा,"आज उनका पहला अभ्यास सत्र था. हम बस यही चाहते हैं कि वह जल्द ही अपना डेब्यू करें और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें. हम बस यही प्रार्थना करते हैं." 26 वर्षीय तेज गेंदबाज, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारत 'ए' टीम का हिस्सा थे, को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम में भी चुना गया है.

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "अगर मैं उनकी जगह होता तो..." रोहित शर्मा के पहले टेस्ट से बाहर होने पर ट्रेविस हेड ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की भविष्यवाणी, रोहित या विराट नहीं बल्कि यह भारतीय होगा 'X फैक्टर'

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों से भिड़ने वाले आदिल हुसैन के जनाजे में रोया कश्मीर | Kashmir Attack
Topics mentioned in this article