IND vs AUS: भारत के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले फैसले को लेकर माइकल वॉन ने उड़ाया मजाक, वायरल हुआ पोस्ट

Michael Vaughan post viral, IND vs AUS

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Vaughan IND vs AUS

IND vs AUS, 1st Test:  भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी भारत के लिये पदार्पण करेंगे . आस्ट्रेलिया के लिये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पहली बार टेस्ट खेलेंगे. आस्ट्रेलिया के लिये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पहली बार टेस्ट खेलेंगे. बता दें कि भारत के द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर माइकल वॉन ने रिएक्ट किया है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट में अपनी राय दी है. 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पोस्ट शेयर किया औऱ लिखा, "मैं समझता हूं कि टॉस हारना बुरा नहीं था..." बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसने कई फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल, पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इसके बाद भी पहले बल्लेबाजी का फैसला करके भारतीय कप्तान ने चौंका दिया है. यही कारण हा कि माइकसल वॉन ने यह पोस्ट शेयर कर अपनी हैरानी जताई है. 

Advertisement

बता दें कि भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी (डेब्यू), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा (डेब्यू), जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results: Resort Politics पर Rahul Narvekar ने कहा-Mahayuti ऐसा कुछ नहीं कर रही
Topics mentioned in this article