IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच (Border-Gavaskar Trophy 3rd Test) के दूसरे दिन तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav Bowling) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने भारत को वापसी दिलाते हुए गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की सकर्त शुरुआत करते हुए पहले घंटे में 16 ओवर में 30 रन जोड़े और इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया. भारत ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के अंतिम छह विकेट सिर्फ 11 रन पर चटकाकर उसे 197 रन पर रोक दिया, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में एक बार फिर लड़खड़ा गई.
ओपनिंग के लिए आये कप्तान रोहित और शुबमन गिल की जोड़ी मात्र 15 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगाई थी तब नाथन लियोन ने शुबमन गिल (5 रन 15 गेंद) को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दे दिया. गिल पहली पारी में भी सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे, रोहित शर्मा पहली पारी में 12 रन और दूसरी पारी में भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
भारतीय प्रशंसकों को विराट कोहली (Virat Kohli Batting) के बल्ले पर भसोरा था, लेकिन किंग कोहली अपने ख़राब फॉर्म से उबार नहीं पा रहे हैं. पहली पारी में कोहली 52 गेंदों में 22 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर एलबीडब्लू हुए थे, तो दूसरी पारी में भी कोहली (Virat Kohli Lbw) 26 गेंदों में मात्र 13 रन ही बना पाए और मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर एलबीडब्लू करार दिए गए. तीसरे टेस्ट में विराट (Virat Kohli Wicket) लगातार दो पारियों में एक ही तरीके से आउट हुए हैं जो की टीम इंडिया के अहम बालेबाज़ के तौर पर उनके लिए चिंता का विषय हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS 3rd Test: उमेश यादव का धमाका, युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा, विराट कोहली की बराबरी की