IND vs AUS, WTC 2023 Final Day 2: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के तहत जारी लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. और टीम रोहित ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 459 से अभी भी 318 रन पीछे है. अजिंक्य रहाणे 29 और विकेटकीपर केएस भरत 5 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं. चायकाल से करीब एक घंटा पहले भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और सिर्फ पांच गेंदों के भीतर दोनों ओपनर रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (13) पवेलियन लौट गए, और जब चेतेश्वर पुजारा ( 14) और विराट कोहली (14) भी सस्ते में लौटे, तो भारत का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 74 रन हो गया. ऐसे संकट के समय टीम रोहित को रवींद्र जडेजा (48) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 29) से अच्छा सहारा मिला. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी निभायी, लेकिन जब खेल अपनी समाप्ति की ओर था, तो ऐसे समय लॉथन लॉयन ने जडेजा को बोल्ड कर मनोवैज्ञानिक लाभ भी कंगारुओं के पक्ष में कर दिया. कुल मिलाकर दूसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर है क्योंकि भारत को यहां से फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 119 रन और बनाने हैं. उसके हाथ में पांच विकेट जरूर हैं, लेकिन इसे बचाना उसके लिए आसान होने नहीं ही जा रहा.
चायकाल के समय भारत ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए थे. भारत की शुरुआत खराब रही और अच्छी लय में दिखने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (15) पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, तो शुभमन गिल (13) ही अटपटे ढंग से गेंद को छोड़ने की कोशिश में बोल्ड हो गए. चाय के समय पुजारा 3 और कोहली 4 रन बनाकर पिच पर जमे हुए थे.
इससे पहले दूसरे सेशन में ही चाय से करीब एक घंटा पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 469 रनों पर सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन के बाद 7 विकेट पर 422 रनों से आगे खेलना शुरू किया. और एलेक्स कैरी (48) अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 468 तक ले गए. इस स्कोर पर जडेजा के खिलाफ रिवर्स स्वीप पर थर्ड अंपायर से एलबीडब्ल्यू करार दिए गए, तो फिर यहां से मोहम्मद सिराज ने कंगारुओं की पारी को सिमेटने में ज्यादा देर नहीं लगायी. सिराज ने नॉथन लियॉन (9) को बोल्ड किया, तो आखिरी बल्लेबाज के रूप में स्लोर से कमिंस को गच्चा देते हुए रहाणे के हाथों एक्स्ट्रा-कवर पर लपकवाकर उसकी पारी 469 पर खत्म कर दिया. भारत के लिए सिराज ने चार, तो शमी और शार्दुल ने दो-दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 422 रन बनाए थे. विकेटकीपर ऐलेक्स कैरी 22 और कप्तान पैट कमिंस दो रन बनाकर पिच पर डटे हुए थे.दूसरे दिन कंगारुओं ने पहले दिन के 3 विकेट पर 237 रन से आगे खेलना शुरू किया. बुधवार को 146 रन पर नाबाद ट्रेविस हेड ने जल्द ही 150 का आंकड़ा छुआ, लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही मोहम्मद सिराज ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवा दिया. आईपीएल में फॉर्म में दिखे कैमरून ग्रीन (22) को शमी ने ज्यादा देर नहीं टिकने दिया, तो ठाकुर ने भी स्मिथ (121) की गाड़ी ज्यादा देर नहीं चलने दी. मिचेल स्टार्क (5) अक्षर पटेल के बेहतरीन थ्रो पर रन रन आउट हो गए. लेकिन यहां से एलेक्स कैरी और कमिंस ने टीम को कोई और अच्छा नहीं लगने दिया. और ये दोनों लंच के समय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 422 तक खींचकर ले गए. लंच तक गिरे सात में से छह विकेट तीनों पेसर शमी, सिराज और शार्दुल ने बराबर-बराबर बांटे.
WTC Final: स्टीव स्मिथ ने जमाया शतक, कोहली-गावस्कर को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली