India vs Australia 1st Test, KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है. केएल राहुल दूसरे दिन स्टंप्स तक 62 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं पहली पारी में उन्होंने 26 रन बनाए थे. पहली पारी में भी केएल राहुल बल्ले से अच्छे दिख रहे थे, लेकिन एक गलत फैसले से चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. लेकिन दूसरे दिन उन्होंने संयम दिखाते हुए अर्द्धशतक जड़ा. दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी हो चुकी है और दोनों ने भारत की बढ़त को 218 रन पहुंचा दिया है. इस दौरान केएल राहुल ने एक रिकॉर्ड लिस्ट में गौतम गंभीर, कपिल देव, रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा दिया.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में केएल राहुल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कपिल देव, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों से भी पीछे थे. लेकिन इस मैच में अभी तक 88 रन बना चुके केएल राहुल ने इन तीनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
केएल राहुल के नाम अब (62 नाबाद के स्कोर तक) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 12 मैचों की 21 पारियों में 37.15 की औसत से 706 रन हो गए हैं. जबकि कपिल देव के नाम 20 मैचों की 27 पारियों में 26.42 की औसत से 687 रन थे. वहीं गौतम गंभीर के नाम 9 मैचों की 18 पारियों में 37.38 की औसत से 673 रन हैं. जबकि रवि शास्त्री के नाम 9 मैचों की 10 पारियों में 77.75 की औसत से 622 रन है.
केएल राहुल जिस फॉर्म में दिख रहे हैं, उससे संभव है कि इस सीरीज के अंत तक वो उन खास भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन बनाए है.
इसके अलावा अगर केएल राहुल तीसरे दिन 10 रन और बनाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा और महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दें.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा, डॉन ब्रैडमैन से 7 रन पीछे हैं.रोहित के नाम 12 मैचों की 22 पारियों में 52.17 की औसत से 708 रन हैं. जबकि डॉन ब्रैडमैन के नाम 5 मैचों की 6 पारियों में 62.71 की शानदार औसत से 715 रन है.