IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा झटका, यह दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

Josh Hazlewood, India vs Australia, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी. उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिये स्कैन कराया जायेगा.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs AUS:

Josh Hazlewood, IND vs AUS: आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैदान से चले गए और अब उनकी चोट का स्कैन कराया जायेगा. तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी. उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिये स्कैन कराया जायेगा.''

हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे । उन्होंने गाबा पर मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की. हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली जो एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई एकादश में थे,  अगर हेजलवुड नहीं आते हैं तो आस्ट्रेलिया को एक गेंदबाज की कमी खलेगी. 

केएल राहुल के संयम से भरे अर्धशतक के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को लंच तक छह विकेट 167 रन पर गंवा दि, आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से मिल रही कड़ी चुनौती का डटकर सामना करने वाले राहुल (139 गेंद में 84 रन ) और रविंद्र जडेजा (77 गेंद में नाबाद 41 रन ) ने छठे विकेट के लिये 67 रन जोड़े.  राहुल शतक से वंचित रह गए और नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे.

Advertisement

जडेजा के साथ नीतिश कुमार रेड्डी सात रन बनाकर लंच के समय क्रीज पर हैं. बारिश के कारण पहले सत्र में खेल में खलल पड़ा था. भारतीय टीम अभी भी 278 रन पीछे है.  अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariffs Announcement: दवाइयां, फिश और... ट्रंप के टैरिफ से भारत में इन चीजों के बढ़ेंगे दाम?