IND vs AUS: बेमिसाल जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में कोई गेंदबाज आज तक नहीं कर पाया था ऐसा

Jasprit Bumrah World Record: जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मैच के चौथे दिन जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jasprit Bumrah: 19.5 के औसत से झटके 200+ विकेट, बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मैच के चौथे दिन जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया. कई दिग्गजों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह खेल के महानतन तेज गेंदबाजों की श्रेणी में आते हैं और यह इस गेंदबाज के आंकड़े दर्शाते भी हैं. एबी डिविलियर्स के रूप में अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना 200वां शिकार बनाया. इस दौरान एक चीज जो उन्हें बाकियों से अलग करती है वह है उनका औसत.

सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट

जसप्रीत बुमराह टेस्ट इतिहास के ऐसे पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 20 से कम की औसत के साथ 200 विकेट हासिल किए हो. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपने 200 विकेट 19.5 की औसत से लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम मैल्कम मार्शल का है, जिन्होंने 20.9 की औसत से 200 विकेट लिए थे. उसके बाद लिस्ट में जोएल गार्नर और  कर्टली एंब्रोस हैं.

बात अगर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम औसत की करें तो इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के जॉर्ज अल्फ्रेड लोहमैन हैं, जिन्होंने 18 मैचों में 112 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका औसत 10.75 का था. जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले जॉन जेम्स फेरिस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. जॉन जेम्स फेरिस ने 9 मैचों में 12.70 की औसत से 61 विकेट लिए थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम औसत रखने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 की सूची में ऐसा कोई भी नहीं है, जिसने 200 विकेट लिए हो या फिर 35 टेस्ट भी खेले हो. यह आंकड़ें दिखाते हैं कि बुमराह क्यों खास हैं.

Advertisement

टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड लिस्ट में भी जगह बनाई है. जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली. 200 विकेट लेने के लिए सबसे कम गेंदें लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार युनुस हैं, जिन्होंने 7725 गेंदों पर अपने 200 विकटों के आंकड़े को पार किया था.

Advertisement

टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड यासिर शाह के नाम है. यासिर शाह ने 33 मैचों में ही 200 विकेट झटके थे. जबकि लिस्ट में दूसरे स्थान पर क्लेरेंस ग्रिमेट हैं, जिन्होंने 36 मैचों में यह कारनामा किया था. जबकि लिस्ट में तीसरे स्थान पर अश्विन हैं, जिन्होंने 37 मैचों में ऐसा किया था.  जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कगिसो रबाडा, पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं.

Advertisement

SENA देशों में सबसे अधिक विकेट

इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में) सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने सेना देशों में 142 विकेट झटके हैं.

Advertisement

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 141 विकेट झटके हैं. वहीं ईशांत शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 130 विकेट लिए हैं.

मेलबर्न में सबसे अधिक विकेट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास में जसप्रीत बुमराह ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह दौरा करने वाली खिलाड़ियों में, इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मेलबर्न में बीते 110 सालों में, दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज से अधिक कोई विकेट नहीं ले पाया है.

दो अवर में झटके तीन विकेट

जसप्रीत बुमराह ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलते हुए लगातार दो ओवर में 3 विकेट झटके. उन्होने 34 वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराकर अपने करियर का 200वां विकेट पूरा किया. ट्रेविस हेड ने 3 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया.

इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श को बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटक दिया. इसके अगले ही ओवर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका देते एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया का जो स्कोर 32 ओवर में 80/2 था, 36 ओवर के बाद 91/6 हो गया.  जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप्स तक 24 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट झटके.

इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने अपनी पारी में 116 ओवर में 358/9 से आगे शुरू की. दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत की पारी मात्र 11 रन जुड़ने के बाद सिमट गई. शतकवीर नीतीश रेड्डी 114 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे. अंतिम बल्लेबाज मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

सैम कोंस्टास को दिखाया आईना

भारत की पहली पारी ऑल आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी के छठवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास को 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. सैम ने पहली पारी में बुमराह के ओवर में रिकॉर्ड 18 रन बटोरे थे. ऐसे में बुमराह ने सैम को बोल्ड करने के बाद उनके ही स्टाइल में इस विकेट का जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें: ICC WTC Final: अब एक स्पॉट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में जंग, कौन पहुंचेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, जानें समीकरण

यह भी पढ़ें: जींस पहनकर आने पर विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को किया गया टूर्नामेंट के हुए बाहर, जानें क्यों हुआ ऐसा

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल से आज हटेगा 40 साल पुराना जहरीला कचरा | Bhopal Gas Leak
Topics mentioned in this article