IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 विदेशी गेंदबाज, बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah vs Wasim Akram: बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार पांच विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि बुमराह ने एक खास कारनामा भी अपने नाम कर दिय़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah vs Wasim Akram record:

Jasprit Bumrah vs Wasim Akram: पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS, 1st Test) में भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah  record) ने कमाल की गेंदबाजी कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार पांच विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि बुमराह ने एक खास कारनामा भी अपने नाम कर दिय़ा है. जसप्रीत बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में महान दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram ) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया में अब कुल 37 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं, वसीम अकरम ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 36 विकेट हासिल किए थे.

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वसीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 37 विकेट अबतक ऑस्ट्रेलिया में चटकाने का कमाल कर दिखाया है. वैसे, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस हैं. कर्टली एम्ब्रोस ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलते हुए कुल 78 विकेट लेने  में सफल रहे थे. 

कर्टली एम्ब्रोस-
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलते हुए कर्टली एम्ब्रोस ने कुल 78 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. कर्टली एम्ब्रोस ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कर्टली एम्ब्रोस ने 14 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर 78 विकेट अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

सिडनी बार्न्स
इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ने ऑस्ट्र्रेलिया में खेलते हुए कुल 77 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की थी. सिडनी बार्न्स  ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैच खेले थे. 

Advertisement

रिचर्ड हैडली
न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलते हुए 77 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

कोर्टनी वाल्श
वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्श ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 72 टेस्ट विकेट अर्जित किए थे. 

रॉबर्ट जॉर्ज डायलन विलिस
इंग्लैंड के रॉबर्ट जॉर्ज डायलन विलिस ने ऑस्ट्रेलिया में 24 टेस्ट मैच खेले और 72 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

इयान बॉ़थम
इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया में 18 टेस्ट मैच खेले और 69 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे. 

जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 21  टेस्ट मैच खेले थे और कुल 68 विकेट लिए थे.

माइकल होल्डिंग
वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने 14 टेस्ट में कुल 63 विकेट लिए थे. 

रॉबर्ट पील
इंग्लैंड के रॉबर्ट पील ने 14 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं और कुल 63 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे. 

लैंसलॉट रिचर्ड गिब्स
वेस्टइंडीज के लैंसलॉट रिचर्ड गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 59 विकेट लेने का कमाल किया था. 

Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक