IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया में 'तुरुप के इक्के' को चाहते थे गौतम गंभीर, सेलेक्टर्स ने नहीं मानी बात, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Gautam Gambhir, Cheteshwar Pujara: एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर चाहते थे कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा बने, लेकिन सेलेक्टर्स ने उनके इस फैसला को नजरअंदाज किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir: टीम इंडिया में 'तुरुप के इक्के' को चाहते थे गौतम गंभीर

Gautam Gambhir wanted Cheteshwar Pujara in Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में होना है और टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी संभावनाओं को बचाए रखने के लिए इस टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा.

भारतीय टीम के अलावा सिडनी टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि सिडनी टेस्ट रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है. ऐसे में रोहित चाहेंगे कि वो शानदार प्रदर्शन कर, आलोचनाओं का अंत करें.

हालांकि, सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि विराट कोहली से लेकर भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और भारत, सीरीज में जो दो मैच हारा है, उसके पीछे बल्लेबाजी ही है. लेकिन भारत ऐसी स्थिति में नहीं होता अगर चयनकर्ता कोच गौतम गंभीर की बात मान लेते.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम और अधिक दलदल में फंसती जा रही है, यह पता चला है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम में चाहते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने कोच के इस मांग को ठुकरा दिया. रिपोर्ट में दावा है कि पर्थ में भारत के पहला टेस्ट जीतने के बाद भी गंभीर ने 36 वर्षीय सौराष्ट्र के बल्लेबाज के बारे में बात की.

भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले पुजारा, 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से टीम इंडिया बाहर है. भले ही पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हो, लेकिन भारत ने बीते दो बार ऑस्ट्रेलिया में जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीती है, उसमें पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी.

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 11 मैचों में 47.28 की औसत से 993 रन बनाए है. पुजारा 2018-19 सीरीज में 1258 गेंदों पर 521 रन बनाकर सीरीज में टॉप रन स्कोकर रहे थे. इसके तीन साल बाद वह एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुए थे, जब उन्होंने 928 गेंदों पर 271 रन बनाए थे.

Advertisement

हालांकि, इसके अलावा गौतम गंभीर कई और मामलों के चलते भी सवालों के घेरे में है. रिपोर्ट्स की मानें तो पर्थ टेस्ट में हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर के साथ जाने के गंभीर के फैसले पर कथित तौर पर भारतीय ड्रेसिंग रूम एकमत नहीं था.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, स्मिथ, कोहली का दिया जा रहा तर्क- रिपोर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि रोहित शर्मा के बाद 'Mr. Fix-It' होंगे कप्तान? रिपोर्ट में कप्तानी को लेकर बड़ा दावा

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau News: क्या भारत से बेवजह पंगा लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली कनाडा के PM ने?