IND vs AUS: "चौथे दिन इस पिच पर..." वसीम अकरम की ऑस्ट्रेलिया को 'चेतावनी', बताया क्यों भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करना होगा मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में हो रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे दिन जिस तरह से पिच ने वर्ताव किया, उसने सभी को हैरान कर दिया. पहले दिन जिस पिच पर 17 विकेट गिरे, जिस पर घास दिख रही थी, दूसरे दिन उसी पिच पर दरारें उभरने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Wasim Akram on Perth Pitch: वसीम अकरम ने बताया है कि इस पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी मुश्किल हो जाएगी.

Wasim Akram on Perth Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में हो रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे दिन जिस तरह से पिच ने वर्ताव  किया, उसने सभी को हैरान कर दिया. पहले दिन जिस पिच पर 17 विकेट गिरे, जिस पर घास दिख रही थी, दूसरे दिन उसी पिच पर दरारें उभरने लगी. बल्लेबाज जो पहली पारी में संघर्ष करते हुए दिख रहे थे, उन्हें दूसरी पारी में गेंद ने अधिक परेशान नहीं किया. दूसरे दिन पर्थ टेस्ट में सिर्फ तीन विकेट गिरे. इसके अलावा पहले दिन जिस तरह से गेंद सीम कर रही थी, दूसरे दिन गेंद उसका चौथाई ही सीम कर रही थी. ऐसे में सब इसको देखकर हैरान हो गए.

भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमटी गई थी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 104 रनों पर समेट दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल, जो भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे, उन्होंने दिन के अंत कर कोई गलती नहीं की और दोनों के बीच अभी तक पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

वहीं दूसरे दिन चायकाल के दौरान वसीम अकरम ने कमेंट्री कहते हुए कहा कि पिच पर दरारें साफ दिख रही है और चौथे दिन इस पारी में बल्लेबाजी काफी मुश्किल हो जाएगी. वहीं दूसरे दिन चाय काल के दौरान वसीम अकरम ने पिच की कंडीशन को लेकर कहा,"इस पर कल जैसी घास नहीं है. इसका मतलब है कि गेंद अधिक सीम नहीं हुई. आप इस दरार को देखिए. यह दरार स्टंप्स के बीच में है. दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए मिडिल स्टंप पर है. और हम अभी दूसरे दिन के खेल पर है. दूसरे दिन का खेल अभी तक पूरा नहीं हुआ है. कल दोपहर लंच टाइम तक, कल के मौसम पर निर्भर करता है, आप जानते हैं कि कल का वेदर फोरकास्ट कैसे रहने जा रहा है, कल चायकाल तक यह दरारें खुल जाएंगी और चौथे दिन इस पिच पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल हो जाएगी."

Advertisement

ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल

कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (30 रन पर 5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी तथा यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और केएल राहुल (नाबाद 62) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 172 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को कुल 218 रनों की बढ़त बना ली.

Advertisement

भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की थी. सुबह ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटने के बाद भारतीय ओपनर्स ने ठोस बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट लेने से दूर रखा. जायसवाल ने 193 गेंदों पर 90 रन में 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं, जबकि राहुल ने 153 गेंदों पर 62 रन में 4 चौके लगाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और 3.01 के रन रेट से रन बनाए.

Advertisement

दोनों ने 57 ओवर में 172 रन की अविजित साझेदारी कर डाली है. पहली पारी में जायसवाल शून्य और राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने साहस और जज्बे की मिसाल पेश की. भारत ने कल दिन के आखिरी सत्र और दूसरे दिन सभी तीनों सत्रों में अपना दबदबा बनाया और अपनी स्थिति को मजबूत किया. भारत का लक्ष्य अब तीसरे दिन अपनी बढ़त को और मजबूत करना होगा.

Advertisement

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए और उसका स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया. बुमराह ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. कैरी ने 21 रन बनाये. बुमराह का यह पांचवां विकेट था. उन्होंने कल चार विकेट लिए थे. बुमराह ने 11वीं बार अपने टेस्ट करियर में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए.

हर्षित राणा ने नाथन लियोन को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट झटका. लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को 100 के पार पहुंचाया. राणा ने स्टार्क को पंत के हाथों लपकवा कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 104 रनों पर समेट दी. स्टार्क ने 112 गेंदों पर उपयोगी 26 रन बनाया जो उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रहा. हेजलवुड सात रन पर नाबाद रहे.

भारत की तरफ से बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को 20 रन पर दो विकेट और राणा को 48 रन पर तीन विकेट मिले.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे ही दिन बदल गए हालात, पर्थ में जायसवाल - केएल राहुल ने उड़ाई कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल मेगा नीलामी से एक दिन पहले ऋषभ पंत को लेकर सुरेश रैना की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, टूट जाएंगे सभी बड़े रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Pragati Yatra: क्या चुनाव में प्रगति यात्रा का फायदा मिलेगा | Bihar Politics
Topics mentioned in this article