India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1877 में पहला टेस्ट खेला गया था और उसके बाद से इस मैदान पर कई मुकाबले हुए और कई रिकॉर्ड बने, लेकिन भारत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो इससे पहले कभी कोई टीम नहीं बना पाई थी. बता दें, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था और टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने अर्द्धशतक लगाए थे, जबकि भारत के लिए बुमराह ने तीन विकेट लिए थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 474 रनों पर ऑल-आउट हुई. पहले दिन अर्द्धशतक लगाने वाले स्मिथ ने दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया. वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. ऐसे में इस टेस्ट मैच के दोनों दिन 300 से अधिक का स्कोर हुआ. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास में यह चौथी बार हुआ, जब टेस्ट के शुरुआती दोनों दिन 300 से अधिक रन बने.
साल 1910-1911 में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में ऐसा हुआ था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1924-1925 में हुए मुकाबले में ऐसा हुआ. जबकि आखिरी बार 2003-2004 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच के शुरुआती दोनों दिन 300 से अधिक रन बने. ऐसे में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास ही ऐसी पहली टीम है, जो मेलबर्न में हुए टेस्ट मैचों में शुरुआती दोनों दिन 300 से अधिक बने रन में, दो मौकों पर शामिल रही हो.
बात अगर मैच की करें तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 82 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत लड़खड़ा गया और उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने पांच विकेट मात्र 164 रन पर खो दिए. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है.
भारत अंतिम सत्र में दो विकेट पर 153 रन बनाकर सुखद स्थिति में दिखाई दे रहा था लेकिन तभी जायसवाल के रन आउट होने के साथ ही मेहमान टीम ने छह रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया. स्टंप्स के समय ऋषभ पंत छह और रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब इस जोड़ी पर कल तीसरे दिन भारत को संकट से बाहर निकालने की बड़ी जिम्मेदारी है.
आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय पारी शुरू होने के बाद जल्दी ही कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. रोहित ने पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच होने से पहले 5 गेंदों पर 3 रन बनाए. उस समय भारत का स्कोर 8 रन था.
इसके बाद भारत के 51 रन के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरा. राहुल कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने आउट होने से पहले 42 गेंदों पर 24 रन बनाए. जायसवाल और विराट कोहली ने इसके बाद पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और ढीली गेंदों पर आक्रामक शॉट खेले. जायसवाल कुछ ज्यादा आक्रामक थे.
इस वक़्त ऐसा लग रहा था कि भारत अब अच्छी स्थिति में आ रहा है। खेल अच्छा चल रहा था और दोनों बल्लेबाज़ काफ़ी रन भी बटोर रहे थे. लेकिन दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने से सिर्फ़ 16-17 मिनट पहले कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारत फिर से दबाव में आ गया. जायसवाल ने मिड ऑन के फ़ील्डर के पास गेंद को ड्राइव किया और रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन रन आउट हो गए. कोहली, जो 82 गेंदों तक धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऑफ़ साइड में शॉट लगाने से बच रहे थे, लेकिन जायसवाल के आउट होने के बाद सातवें-आठवें स्टंप की गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए, वह विकेटकीपर को कैच दे बैठे.
इसके बाद पिछले मैच में भारत के लिए संकटमोचक साबित हुए और फ़ॉलोऑन बचाने वाले आकाशदीप भी जल्द पवेलियन लौट गए. इस मैच में कई मौकों पर ऐसा लगा कि भारत सफल वापसी कर सकता है, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. जायसवाल ने 118 गेंदों पर 82 रन की अपनी पारी में अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट कोहली 86 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 36 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर समाप्त हुई. स्टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना 34वां टेस्ट शतक पूरा किया.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जब मैं रन नहीं बना रहा था..." सेंचुरी लगाने के बाद स्टीव स्मिथ ने फॉर्म को लेकर कही ये बात
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण ..." सुनील गावस्कर ने की मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से बाहर की मांग