IND vs AUS: "गायें इस पर..." सिडनी की पिच को लेकर भड़के सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को दिखाया आईना

Sunil Gavaskar on Sydney Test: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा पांचवां टेस्ट भारत में खेला जाता, तो एक दिन में 15 विकेट गिरने पर हंगामा मच जाता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar: सिडनी टेस्ट की पिच को लेकर भड़के सुनील गावस्कर

India vs Australia 5th Test Sydney Test Pitch: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा पांचवां टेस्ट भारत में खेला जाता, तो एक दिन में 15 विकेट गिरने पर हंगामा मच जाता. उन्होंने कहा कि पिच लंबे प्रारूप के मैच खेलने के लिए आदर्श नहीं है. पहले दिन 11 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट करने के बाद पहली पारी में चार रन की बढ़त हासिल की और स्टंप तक 141/6 रन बना लिए. उसकी कुल बढ़त 145 रन की है.

गावस्कर ने कहा,"अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिरते, तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता. ग्लेन मैकग्रा ने कहा था कि उन्होंने इतनी घास कभी नहीं देखी. क्या आपने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिच के बारे में शिकायत करते सुना है? पूर्व (ऑस्ट्रेलियाई और अंग्रेजी क्रिकेटर) हमेशा भारतीय पिचों और परिस्थितियों के बारे में बात करते रहते हैं. हम शिकायत करने वाले नहीं हैं. आप हमें कभी शिकायत करते नहीं पाएंगे. लेकिन भारत में एक दिन में 15 विकेट, यार, यह नरक होगा."

गावस्कर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद एबीसी ग्रैंडस्टैंड रेडियो पर कहा,"जब हम बाहर जाकर क्रिकेट खेलते हैं तो हम कड़ी मेहनत करते हैं. और अगर हम हार जाते हैं, तो हम हार जाते हैं. विदेशों में घरेलू टीमों को हराना बहुत मुश्किल है. मैंने कहा था कि जब हमने कल पिच देखी, तो गायें इस पर चर सकती थीं. यह आदर्श टेस्ट मैच पिच नहीं है, जैसा आप चाहते हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि यह चौथे और पांचवें दिन तक चले. जब तक बारिश न हो, मैं हमें चौथे दिन यहां नहीं देखता."

Advertisement

स्कॉट बोलैंड ने पहले दिन 4-31 के आंकड़े हासिल करने के बाद दूसरे दिन 4-42 विकेट लेकर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच में विराट कोहली को दो बार आउट भी किया, जिसका मतलब है कि बोलैंड ने इस शानदार बल्लेबाज को सीरीज में चार बार आउट किया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि वह सिडनी में बोलैंड के अच्छे प्रदर्शन से खुश हैं. एलेक्स कैरी ने कहा,"वह बल्लेबाजों को चुनौती दे रहा है, इस तरह के विकेटों पर गेंद को सही क्षेत्र में डाल रहा है. वह हमारे लिए बहुत कुछ बना रहा है." कैरी ने कहा, "वह शायद कमिंस, स्टार्क और हेज़लवुड से अलग गेंदबाज है, जहां वह थोड़ा छोटा है, थोड़ा पतला है जहां संभावित रूप से अधिक गेंदें स्टंप के ऊपर जा सकती हैं. उसे अब अपना मौका मिल रहा है और यह खेल समूह के लिए आश्चर्य की बात नहीं है कि वह कितना अच्छा है. हमें उसकी ऊर्जा पसंद है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अभ्यास के दौरान साफ तौर पर दिखी टीम इंडिया में 'दरार', कोच गंभीर और कप्तान रोहित की 'अनदेखी' वायरल

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जरा भी हैरानी नहीं..." सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर होने की खबरों के बीच रवि शास्त्री के बयान ने मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: क्या आतंकियों ने हत्या का तरीका बदला है? मिल रहा है हमास का साथ? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article