IND vs AUS: "उनका मुकाबला करना..." ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया सिडनी टेस्ट में कहर बरपाएगा ये गेंदबाज

India vs Australia Test Series, Glenn McGrath: ग्लेन मैक्ग्रा को इस बात का भरोसा है स्टार पेसर मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने जा रहे सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में खेलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glenn McGrath: ग्लेन मैक्ग्रा को उम्मीद है कि मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट में खेलते हुए दिखाई देंगे.

Glenn McGrath on Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट लीजेंड और पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को इस बात का भरोसा है स्टार पेसर मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने जा रहे सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में खेलेंगे. यह टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है और ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि एडिलेड टेस्ट के हीरो स्टार्क खुद को मैच फिट करने में कोई कसर नहीं छोड़ने जा रहे हैं. स्टार्क को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पसलियों और पीठ में दर्द की शिकायत थी.

ग्लेन मैक्ग्रा ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा,"खेलना मिशेल के ऊपर निर्भर करेगा. वह मैदान पर आने के लिए सबकुछ करेंगे. वह इस ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा हैं, और जब वह अपने चरम पर होते हैं तो उनका मुकाबला करना बहुत मुश्किल होता है. वह बहुत शानदार गेंदबाजी भी कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह सिडनी में खेलने जा रहे हैं."

इन गर्मियों में स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के स्टार परफॉर्मर रहे हैं जिन्होंने चार टेस्ट मैचों में 28.73 की औसत के साथ 15 विकेट लिए हैं. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के बाद अपना स्कैन भी कराया था. रिपोर्ट बताती हैं कि स्टार्क 5वें टेस्ट मैच में तभी खेल पाएंगे जब वह दर्द को मैनेज कर पाएं. हो सकता है उनको कुछ दर्द के साथ खेलना पड़े. कुल मिलाकर टीम मैनेजमेंट को भी फैसला करना होगा कि स्टार्क मैच फिट हैं नहीं.

सीरीज का पांचवां मैच पिंक टेस्ट के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस मैच के जरिए कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाई जाती है. इसलिए यह मैच ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट समुदाय में खास महत्व भी रखता है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो भारतीय टीम ने पर्थ में मेजबान टीम को 295 रनों से हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी.

इसके बाद भारतीय टीम लगातार बैकफुट पर नजर आई. एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया अगला मैच गाबा में बारिश की मेहरबानी के चलते बचा पाई. जबकि हाल में ही सम्पन्न हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट उतार-चढ़ाव भरा रहा जिसमें मेहमान टीम मिले अवसरों को भुनाने में नाकाम रही और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "कुछ मजबूरियां थीं..." कोच के लिए पहली पंसद नहीं थे गौतम गंभीर, बीसीसीआई अधिकारी का बड़ा खुलासा

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "अगर वह नहीं होता तो सीरीज..." ग्लेन मैकग्रा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Diljit Dosanjh Meets PM Modi: Singer दिलजीत दोसांझ संग पीएम मोदी की खास बातचीत, देखें पूरा वीडियो
Topics mentioned in this article