पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत होनी है. भारतीय टीम की नजरें जहां, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर, जीत की हैट्रिक लगाने पर है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर 10 साल से चल आ रहे जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी. वहीं यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है और इसके चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों के लिए यह सीरीज काफी अहम है.
वहीं इस सीरीज में जिस बल्लेबाज पर सबकी निगाहें होंगी, वो हैं ऋषभ पंत, जिन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में हराने में अहम भूमिका निभाई थी. ऋषभ पंत की बल्लेबाजी शैली के चलते, पहले ही कई दिग्गज उन्हें सीरीज के लिए एक्स फैक्टर बता चुके हैं. लेकिन इस बात पर भी बहस जारी है कि आखिर ऋषभ पंत को किस क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस पर अपनी बात रखी है.
ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर जिस भारतीय टीम ने हराया था, उसमें पुजारा भी थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया था. भारतीय टीम की दीवार रहे पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीच के दौरान कहा,"वह ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय बाद खेल रहा है. सड़क दुर्घटना से वापसी के बाद उन्होंने दिखाया है कि वह फॉर्म में वापकी कर चुके हैं और रन बना रहे हैं और यह भारतीय टीम के लिए सबसे सकारात्मक बात है. वह उन लोगों में से है जो ज्यादा सोचते नहीं है. वह अपने तरीके से खेलते हैं और वो इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं. और सभी यह जानते हैं कि वह अटैकिंग बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन उसी समय पर वह काफी चालाक भी है."
पुजारा ने आगे कहा,"उन्हें पता है अगर फील्डर पीछे लगाए गए हैं. और जब भी नाथन लियोन बॉल करने आए हैं और वो जानते हैं कि एक लॉन्ग ऑन है, लॉन्ग ऑफ है, उन्हें पता है कि अधिक मौकों पर उन्हें सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करनी है और वो इसे समझते हैं. और उसी समय उसके बाद स्कोर करने के दूसरे मौके होते हैं. उनका अप्रोच हमेशा रन बनाने का होता है, लेकिन अब वह ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं."
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर पुजारा ने कहा,"उन्हें पता है कि उनसे टीम क्या चाहती है और उनके कंधो पर अधिक जिम्मेदारी है. और वो जिस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं, वह इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी का सही समय होता है. जब गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है, 30-80 ओवर के बीच किसी भी बल्लेबाज के लिए बैटिंग करने का सही समय होता है. और अगर ऋषभ उस समय बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो वह काफी सफल होंगे."
वहीं इस सवाल पर कि पंत को किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इसको लेकर पुजारा ने कहा,"अगर वह नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो यह उनके लिए परेशानी होगी. अगर हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें नंबर-5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर कोई साझेदारी है तो मुझे दिक्कत नहीं है. लेकिन 30 ओवर के बाद ऋषभ किसी भी क्रम पर आ सकते हैं."
पुजारा ने आगे कहा,"लेकिन अगर वह शुरुआती 10-15 ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद आते हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए आदर्श स्थिति होगी. लेकिन वह ऐसे है, जो इसे टैकल कर सकते हैं. वह काउंटर अटैक करेंगे. लेकिन अच्छा यही होगा कि वह तब बल्लेबाजी को आए, जब गेंद ज्यादा हरकत नहीं कर रही हो. नंबर-6 उनके लिए आसान जगह है, लेकिन हमें देखना होगा कि वह किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं."
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 1947 से लेकर 2024 तक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं सिर्फ इतने टेस्ट, देखें हर सीरीज का रिजल्ट