"बुमराह की अनुपस्थिति..." न्यूजीलैंड की हार के बाद गौतम गंभीर से BCCI ने किए सवाल-जवाब, छह घंटे चली मैराथन बैठक

BCCI - Gautam Gambhir's meeting: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली 0-3 की करारी हार की विस्तृत समीक्षा की है जिसमें मुंबई टेस्ट के लिए 'रैंक टर्नर' का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर चर्चा की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir: BCCI - गौतम गंभीर के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले छह घंटे चली मैराथन बैठक

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली 0-3 की करारी हार की विस्तृत समीक्षा की है जिसमें मुंबई टेस्ट के लिए 'रैंक टर्नर' का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर चर्चा की गई. कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे. गंभीर ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए.

पता चला है कि श्रृंखला के दौरान टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के बारे में सवाल पूछे गए. गंभीर की कोचिंग शैली के बारे में भी चर्चा हुई जो उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ से बहुत अलग है और टीम इसे कैसे अपना रही है.

इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया,"यह छह घंटे की मैराथन बैठक थी जो इस तरह की हार के बाद तय थी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापस पटरी पर लौट आए. साथ ही वह जानना चाहेगा कि 'थिंक-टैंक' (गंभीर-रोहित-अगरकर) इस बारे में क्या सोच रहे हैं."

Advertisement

पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी इस बात से खुश नहीं थे कि तेज गेंदबाज और टीम के उप-कप्तान बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया और टीम ने पुणे में इसी तरह की पिच पर हारने के बाद 'रैंक टर्नर' का विकल्प क्यों चुना. सूत्र ने बताया,"बुमराह की अनुपस्थिति पर चर्चा की गई. हालांकि यह एक एहतियाती कदम था. इन पिचों पर भारत के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद 'रैंक टर्नर' का विकल्प चुनना कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा हुई."

Advertisement

तीनों को सुझाव देने के लिए कहा गया कि सुधारात्मक उपाय कैसे किए जा सकते हैं. इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल उठाए गए या नहीं, लेकिन यह समझा जाता है कि भारतीय टीम के 'थिंक टैंक' में कुछ लोग मुख्य कोच के साथ एकमत नहीं हैं.

Advertisement

टी20 विशेषज्ञ ऑलराउंडर नितीश रेड्डी और रणजी ट्रॉफी में केवल 10 मैच खेलने वाले नए तेज गेंदबाज हर्षित राणा का चयन सर्वसम्मति से नहीं किया गया है. भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो टुकड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ टीम इंडिया का नाम, क्रिकेट के मैदान में पहली बार हुआ ऐसा

यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत का रैंकिंग में धमाल, टॉप-10 में मौजूद ये दो भारतीय

Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Demise: Harikrishna Giri Goswami कैसे बने फिल्मी जगत के मनोज कुमार