Rohit Sharma on Modern Day Great Batsman: टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त हासिल करने पर होगी, दोनों टीमों के बीच अब तक तीन टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमे पहला टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया ने जीता फिर एडिलेड में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन तीसरा टेस्ट गाबा में खेला गया जो ड्रा रहा और ऐसे में दोनों टीमें 1 - 1 की बराबरी पर हैं.
रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया महान बल्लेबाज
इस बीच बॉक्सिंग डे मुकाबले की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में टीम की रणनीति को लेकर बात की और इसके साथ ही वर्तमान क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज के नाम का भी ऐलान कर दिया. रोहित ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बड़ी उम्मीद जताई और उन्हें मौजूदा क्रिकेट का महान बल्लेबाज करार दिया. रोहित शर्मा ने कहा - "विराट कोहली आधुनिक युग के महान खिलाड़ी हैं, वो अपनी फॉर्म और रन बनाने का तरीका खुद ही निकाल लेंगे.
मेलबर्न पिच पर रोहित शर्मा का आया बयान
"मैंने एक दिन पहले पिच देखी थी, एमसीजी में काफी घास थी. हम देखेंगे कि अब यह कैसी दिखती है और मौसम के बारे में भी जानकारी है. हमें तय करना है कि हमें क्या करना है". रोहित शर्मा (Rohit Sharma on MCG Pitch) ने कहा, "पूरी टीम को संभालना एक चुनौती है. सभी चीजों को संभालना आसान काम नहीं है. आप हर किसी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की कोशिश करना चाहते हैं." "अब तक हमने एमसीजी में इस्तेमाल की गई पिचों पर ही ट्रेनिंग और अभ्यास किया है. आज ही एकमात्र दिन है जब हमें अभ्यास के लिए नई पिचें मिलेंगी"
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (वीसी), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.