IND vs AUS: भारतीय टीम को झटका, पहले 2 टेस्ट से बाहर हुआ यह खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होना है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट की मानें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया: पहले 2 टेस्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होना है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट की मानें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे. दरअसल, कमर की चोट के कारण अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल पाए थे, वहीं, खबर ये है कि अय्यर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. यही कारण है कि पहले 2 टेस्ट मैच का हिस्सा यह भारतीय क्रिकेटर नहीं बन पाएगा. अय्यर की गौरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव का टेस्ट मैच में खेलना पक्का नजर आ रहा है. यानि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार डेब्यू कर सकते हैं. 

आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है,  क्योंकि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में टेस्ट सीरीज को जीतना होगा.  रोहित शर्मा एंड कंपनी इस समय  WTC स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा यह टेस्ट सीरीज विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है.  वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज में 4 टेस्ट मैच होने हैं. 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 शेड्यूल:
पहला टेस्ट, नागपुर में  - 9-13 फरवरी (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट, दिल्ली में - 17-21 फरवरी (अरुण जेटली स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट धर्मशाला में - 1-5 मार्च (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट, अहमदाबाद में - 9-13 मार्च (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

Advertisement

पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

Advertisement

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

Advertisement

ये भी पढ़े-

हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 'पिच' को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

विराट कोहली की टीम का विश्व में जलवा, दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल होकर आरसीबी ने मचाई धूम

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer