IND vs AUS 1st Test:: "ऐसी पिच तैयार कर रहा..." क्यूरेटर का खुलासा बताया कैसी होगी पर्थ की पिच, कहीं पाकिस्तान जैसा ना हो जाए टीम इंडिया का हाल !

India vs Australia Perth Test Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच खेला जाना है और पर्थ की पिच वाका ग्राउंड की तरह (तेज़ और उछाल भरी) ही होगी, जो भारत के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BGT 2024-25, IND vs AUS 1st Test: पर्थ की पिच तेज तेज़ और उछाल भरी हो सकती है.

घरेलू धरती पर धूल भरी पिचों से निकलकर, और पहले टेस्ट से पहले अपना एकमात्र प्रैक्टिस मैच स्थगित करने का निर्णय लेने के बाद, भारत को ऑस्ट्रेलियाई हालात में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. भारत का पहला मैच ऑप्टस स्टेडियम में है और उम्मीद है कि यहां की पिच वाका ग्राउंड की तरह (तेज़ और उछाल भरी) ही होगी, जो भारत के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण होगा.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुक़ाबला 22 नवंबर से है. सीरीज़ के पहले मैच के लिए ड्रॉप-इन पिच को पिछले महीने ऑप्टस स्टेडियम में लगाया गया था. इस पिच को बनाने की तैयारी सितंबर से चल रही थी. इसमें वही स्थानीय मिट्टी और घास की प्रजातियां हैं जो वाका की पिचों में पाई जाती हैं. शेफ़ील्ड शील्ड सीज़न के दौरान पिचें अपेक्षाकृत काफ़ी तेज़ और उछाल भरी थीं.

इस स्टेडियम में यह पांचवां टेस्ट होगा और इसकी क्षमता 60000 दर्शकों की है. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित इस मैदान पर अब तक ज़्यादा दर्शकों को आकर्षित नहीं किया जा सका है. हालांकि उम्मीद है कि बॉर्डर-गावस्कर जैसी प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित सीरीज़ के जरिए यहां टेस्ट क्रिकेट को दर्शकों के बीच बढ़ावा मिलेगा. शुरुआती नज़र में इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए अच्छी-ख़ासी उछाल और गति मौजूद रहेगी.

डब्लूए क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर आइज़क मैकडोनाल्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है... मैं ऐसी पिच तैयार कर रहा हूं, जिसमें शानदार गति, उछाल और बेहतरीन कैरी हो. मैं चाहता हूं कि इस मैच का परिणाम पिछले साल खेले गए मैच की तरह ही हो."

मैकडोनाल्ड और उनकी टीम को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच से पहले काफ़ी दबाव का सामना करना पड़ा था, क्योंकि पिछले गर्मी में खेले गए ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज़ मैच में एक साधारण पिच के कारण मुक़ाबला नीरस हो गया था, जिसे वेस्टइंडीज़ ने पांचवे दिन तक खींच लिया था.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ डेविड वॉर्नर के शतक के साथ मैच की शुरुआत हुई, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, पिच की स्थिति बिगड़ती गई. पिच में बड़ी दरारें साफ़ दिखाई दे रही थीं, जिससे बल्लेबाज़ों के लिए तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ खेलना काफ़ी मुश्किल हो गया था.

Advertisement

उस मैच में पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन के अंत में 30.2 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गया था. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को तीसरे दिन शॉर्ट-बॉल पर उंगली में चोट लगी गई थी. उन्होंने मैच के बाद कहा था कि यह उनके द्वारा खेली गई सबसे कठिन पिचों में से एक थी.

उस पिच पर 10 मिलीमीटर घास छोड़ा गया था. मैकडोनाल्ड ने कहा,"यह (10 मिमी घास) एक अच्छा शुरुआती बिंदु है. पिछले साल की परिस्थितियों में यह काफ़ी अच्छी शुरुआत थी और पहले कुछ दिनों तक इसके कारण पिच सही दिख रही थी. पिच पर घास की मौजूदगी गति प्रदान करती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 12 छक्के और 12 चौके, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का आया तूफान, यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद ICC ने टेके घुटने ! रद्द किया लाहौर में होने वाला इवेंट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर चोरी मामले में Police Chargesheet में आरोपी Shariful Islam ने कबूला आरोप
Topics mentioned in this article