IND vs AUS: "कंधों से नीचे की..." चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शॉर्ट-पिच गेंदों को खेलने को लेकर दिया 'गुरु मंत्र'

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण का उसकी सरजमीं पर कई बार सफलतापूर्वक सामना कर चुके चेतेश्वर पुजारा ने बृहस्पतिवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में महत्वपूर्ण तीसरे स्थान पर लोकेश राहुल के बल्लेबाजी करने का समर्थन किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Cheteshwar Pujara: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चेतेश्वर पुजारा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Cheteshwar Pujara Prediction for Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण का उसकी सरजमीं पर कई बार सफलतापूर्वक सामना कर चुके चेतेश्वर पुजारा ने बृहस्पतिवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में महत्वपूर्ण तीसरे स्थान पर लोकेश राहुल के बल्लेबाजी करने का समर्थन किया और कहा कि आक्रामक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वह करने में सक्षम हैं जो डेविड वार्नर उस समय करते थे जब अपने खेल के शीर्ष पर थे. पांच मैच की टेस्ट सीरीज शुक्रवार से यहां शुरू होगी.

केएल राहुल को लेकर बोले चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने 'स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम' में कहा,"मुझे बल्लेबाजी क्रम नहीं पता. मैं उन्हें (राहुल को) नंबर तीन पर पसंद करूंगा क्योंकि उनके पास वहां बल्लेबाजी करने का अनुभव है." हालांकि राहुल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने की उम्मीद है जबकि कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बनाए रखने के लिए नंबर तीन पर उतारा जा सकता है.

पुजारा ने कहा,"ऐसा लगता है कि टीम बाएं-दाएं हाथ के संयोजन के लिए नंबर तीन पर देवदत्त (पडिक्कल) को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने पांचवें और छठे नंबर तथा मध्य क्रम में बल्लेबाजी की है. पारी का आगाज करने की तुलना में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना आसान होगा. अगर वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो यह अच्छा होगा."

जायसवाल को बताया अहम

भारत की टेस्ट टीम से बाहर पुजारा ने जायसवाल की प्रशंसा की और उनकी बल्लेबाजी की तुलना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज वार्नर से की. पुजारा ने कहा,"भारत के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक... मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में उन्हें बहुत कुछ साबित करना होगा. मुझे पता है कि अगर हमें जीतना है तो वह इस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे." उन्होंने कहा,"उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण में से एक होगी. वह वैसी ही भूमिका निभा सकते हैं जैसी डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए निभाते थे."

शॉर्ट-पिच गेंदों से निपटने का दिया गुरु ज्ञान

पुजारा ने कहा कि युवाओं को आत्मविश्वास के साथ और असफलता के डर के बिना खेलना चाहिए. ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में शॉर्ट-पिच गेंदों से निपटने के बारे में पुजारा ने कहा कि बल्लेबाजों को उन गेंदों की पहचान करनी होगी जिन्हें उन्हें छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा,"बल्लेबाज के तौर पर आपको अपनी ताकत को समझना होगा. हम अक्सर हुक शॉट खेलते हैं जिन्हें खेलने में हम सक्षम नहीं होते. भारतीय पिचों पर अधिकतर शॉर्ट-पिच गेंद कंधे के स्तर से नीचे होती हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वे अक्सर कंधे की ऊंचाई से ऊपर होती हैं."

पुजारा ने कहा,"बल्लेबाज के तौर पर आपको यह पहचानना होगा कि किन गेंदों को छोड़ना है और किनको खेलना है. कंधों से नीचे की गेंद को आप पुल कर सकते हैं लेकिन आपको शॉट पर नियंत्रण रखना होगा. कभी आप गेंद को छोड़ते हैं तो कभी पुल करते हैं. आपके पास कोई तय नियम नहीं हो सकता - आपको बस गेंद को देखना है और स्थिति के अनुसार खेलना है."

Advertisement

विराट कोहली को लेकर बोले चेतेश्वर पुजारा

विराट कोहली भले ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हों लेकिन पुजारा का मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी पिछली सफलता उन्हें हालात बदलने में मदद करेगी. उन्होंने कहा,"उनसे बहुत उम्मीदें हैं. वह जितने मैच खेल रहे हैं, उन्हें बीच में पर्याप्त ब्रेक नहीं मिल पाता. यही कारण है कि कभी-कभी जब आपको पर्याप्त ब्रेक नहीं मिलते हैं तो आपका शरीर थक जाता है और आत्मविश्वास थोड़ा कम हो जाता है. यह सामान्य है."

पुजारा ने कहा,"उन्हें कुछ ब्रेक मिले हैं. उन्हें प्रतिस्पर्धा करना पसंद है. अगर कोई उन पर हमला करता है तो वह गेंदबाजों को जवाब देना चाहेंगे - इसी तरह से उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की." उन्होंने कहा,"मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार जब वह अच्छा प्रदर्शन करने लगेंगे तो उन्हें खेल में कुछ समय बिताना होगा. वह सब कुछ करने में सक्षम हैं. हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं, यह 50-60-70 रन बनाने के बारे में है. अगर वह शतक बनाते हैं तो उनके लिए आगे की सीरीज शानदार होगी."

Advertisement

पुजारा ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का प्रबल दावेदार है क्योंकि भारत को हाल में घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा,"वास्तव में संतुलन को देखते हुए घरेलू हालात में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. चोटों और रोहित की अनुपस्थिति ने हमारे संतुलन को बिगाड़ दिया है. लेकिन क्या हम सीरीज जीत सकते हैं? निश्चित रूप से हम जीत सकते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. अगर मुझे भविष्यवाणी करनी है तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार है."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "मौका मिल रहा है..." देवदत्त पडिक्कल ने सीरीज की शुरुआत से पहले दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "कोहली पाजी ने मेरे से कहा कि..." पर्थ टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल को विराट से मिला 'गुरु मंत्र'

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप
Topics mentioned in this article