IND vs AUS: "किसी भी कीमत पर..." प्रसिद्ध कृष्णा ने सिडनी टेस्ट जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान

India vs Australia Sydney Test: भारत की कुल बढ़त अभी 200 रन के आंकड़े से काफी दूर है लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) की पिच से मिल रहे असामान्य उछाल से टीम मैच में बनी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prasidh Krishna: प्रसिद्ध कृष्णा ने सिडनी टेस्ट में भारत के जीतने की संभावनाओं पर बयान दिया है

India vs Australia Sydney Test, Prasidh Krishna: भारत की कुल बढ़त अभी 200 रन के आंकड़े से काफी दूर है लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) की पिच से मिल रहे असामान्य उछाल से टीम मैच में बनी रहेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. भारत ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शनिवार को छह विकेट पर 141 रन बना लिए. टीम की कुल बढ़त 145 रन है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए उसे यह मैच जीतना होगा.

प्रसिद्ध कृष्णा ने दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,"पिच के कुछ हिस्सों से गेंद को परखना मुश्किल हो रहा है. गेंद कभी-कभी नीचे रह रही है. हमारे पास मैच में बने रहने का पूरा मौका है. हमें पर्याप्त उछाल हासिल कर बल्लेबाज को बल्ले की दोनों ओर से छकाना होगा और किनारा लगने पर कैच लपकने के लिए तैयार रहना होगा."

उन्होंने हालांकि भारत की जीत की संभावना को मजबूत करने के लिए जरूरी रनों का कोई आंकड़ा नहीं दिया. मैच की पहली पारी में अनुभवी स्टीव स्मिथ को चकमा देकर आउट करने वाले कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने कहा,"हमने कोई विशेष संख्या (रन) तय नहीं की है. हम जितने रन बनाएंगे, वह बचाव करने के लिए अच्छा स्कोर होगा हम उन्हें किसी भी कीमत पर आउट करने के लिए तैयार हैं."

कृष्णा ने गेंदबाजी की शुरुआत में लाइन-लेंथ से सामंजस्य बैठाने से संघर्ष करने के बाद लंच से ठीक पहले स्मिथ को आउट किया किया. उन्होंने कहा,"लंच के समय मुझे अपनी गेंदबाजी का आकलन करने का मौका मिल गया. मैंने टीम के विश्लेषक के साथ बातचीत की और इससे मुझे अंदाजा हुआ कि क्या करना है. लंच के विश्राम के बाद जब गेंदबाजी के लिए आया तो इससे मुझे काफी मदद मिली."

कृष्णा सीनियर टीम की तुलना में कम से कम तीन सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया आए थे. वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच खेलने वाली भारत ए टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस दौरान ए टीम के लिए मेलबर्न में अच्छी गेंदबाजी की थी.  कृष्णा ने कहा,"ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते हुए मुझे थोड़ा आत्मविश्वास मिला और इससे पहले दलीप ट्रॉफी में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के बाद मैं अच्छी लय में था."

उन्होंने कहा,"इस मैच में जब मुझे गेंदबाजी का मौका मिला तो शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी. पहला ओवर अच्छा गया, अगले कुछ ओवर वास्तव में अच्छे नहीं थे. इस टीम में काफी लोग है जिनसे मैच गेंदबाजी के बारे में चर्चा कर सकता हूं. इससे बेहतर करने में मदद मिलती है."

Advertisement

कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी योजनाओं में मदद करने के लिए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा,"मोर्ने और मैंने इस बारे में काफी चर्चा की है कि क्या करना है और फिलहाल चीजें अच्छी चल रही हैं." कृष्णा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2024 में केपटाउन में खेला था. इस तेज गेंदबाज के लिए यह सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा क्योंकि इस दौरान उन्हें न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: जय शाह के बाद कौन बीसीसीआई में कौन लेगा उनकी जगह? सचिव पद के लिए मात्र एक व्यक्ति ने किया नामांकन

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "गायें इस पर..." सिडनी की पिच को लेकर भड़के सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को दिखाया आईना

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में चुनाव की तारीख तय, अब होगा चुनावी घमासान, सभी ने संभाली कमान
Topics mentioned in this article