IND vs AUS Live Updates: स्टंप, बुमराह का कहर, भारत के 185 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

IND vs AUS 5th Test Live Updates: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 185/10 रनों पर ऑल आउट हो गई है. टीम के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs AUS 5th Test Live Updates

IND vs AUS 5th Test Live Updates: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया 185 रन पर ऑल आउट हो गई है. अब ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज़ी शुरू की और बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को दिन के खेल समाप्त हने से पहले एक झटका दे दिया, पहल दिन के स्टंप के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 रन पर एक विकेट रहा. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. पंत ने टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 98 गेंदों का सामना किया. इस बीच तीन चौके और एक छक्का की मदद से 40 रन बनाने में कामयाब रहे. (SCORECARD)

विपक्षी टीम की तरफ से पहली पारी में स्कॉट बोलैंड सर्वाधिक चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने तीन, कैप्टन पैट कमिंस ने दो और नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाए.  

Australia vs India, 5th Test - Live Cricket Score, Commentary From Sydney Cricket Ground, Sydney 

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.
 

Advertisement


Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail